पीएम मोदी ने अमेरिकी में कहा- हम 10 मिलियन लोगों के लिए घर बना रहे हैं, आओ, निवेश करो

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: September 25, 2019 19:17 IST2019-09-25T18:41:53+5:302019-09-25T19:17:07+5:30

PM Modi at Bloomberg Global Business Forum in New York: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हफ्तेभर की अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान बुधवार (25 सितंबर) को न्यूयॉर्क में हैं। न्यूयॉर्क में आयोजित ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने हिस्सा लिया।

Narendra Modi at Bloomberg Global Business Forum New York: says cut corporate tax sent positive message | पीएम मोदी ने अमेरिकी में कहा- हम 10 मिलियन लोगों के लिए घर बना रहे हैं, आओ, निवेश करो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फोटो- एएनआई)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हफ्तेभर की अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान बुधवार (25 सितंबर) को न्यूयॉर्क में हैं। न्यूयॉर्क में आयोजित ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि आज, भारत में ऐसी सरकार है जो देश में कारोबारी महौल को सुधारने की दिशा में काम कर रही है। भारत में कॉरपोरेट टैक्स में कटौती के फैसले से सकारात्मक संदेश गया है।  

PM Modi at Bloomberg Global Business Forum in New York: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हफ्तेभर की अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान बुधवार (25 सितंबर) को न्यूयॉर्क में हैं। न्यूयॉर्क में आयोजित ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि आज, भारत में ऐसी सरकार है जो देश में कारोबारी महौल को सुधारने की दिशा में काम कर रही है। भारत में कॉरपोरेट टैक्स में कटौती के फैसले से सकारात्मक संदेश गया है।  



यहां देखें पीएम मोदी का भाषण-

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा, ''ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिजनेस फोरम ने मुझे भारत की भावनाओं, संभावनाओं, अपेक्षाओं और उम्मीदों पर तथा भारत की ग्रोथ स्टोरी और भारत के फ्यूचर डायरेक्शन पर अपनी बात रखने का अवसर दिया, इसके लिए मैं आपका बहुत आभारी हूं।

आप लोग अपनी बातचीत में अक्सर बिजनेस सेंटिमेंट की बात करते हैं। 

इस चुनाव में 130 करोड़ भारतीयों ने केवल अपना सेंटिमेंट ही नहीं जताया, बल्कि जजमेंट भी दे दिया है कि विकास ही उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

हमारी नई सरकार को अभी 3-4 महीने ही हुए हैं।

मैं कहना चाहता हूं कि ये तो अभी शुरुआत हुई है। 

अभी लंबा समय आगे बाकी है,  इस सफर में भारत के साथ पार्टनरशिप करने के लिए ये पूरे विश्व के बिजनेस वर्ल्ड के लिए सुनहरा मौका है।

आज भारत की ग्रोथ स्टोरी के चार महत्वपूर्ण फैक्टर हैं जो एक साथ दुनिया में मिलने मुश्किल हैं। ये 4 फैक्टर  डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी, डिमांड और डिसीसिवनेस हैं।''

पीएम मोदी ने कहा कि अगर आप गरीब और मध्यम वर्ग के 10 मिलियन लोगों के घर बना रहे हो तो यह शायद दुनिया में सबसे बड़ा हाउसिंग एफर्ट है। इसलिए रियलिटी सेक्टर में निवेश करें, भारत आएं।

पीएम ने आगे कहा,  ''टैक्स रिफॉर्म्स के अलावा दुनिया का सबसे बड़ा फाइनेंशियल इनक्लूजन भी भारत में बहुत कम समय में हुआ है। करीब 37 करोड़ लोगों को बीते 4-5 साल में बैंकिंग से पहली बार जोड़ा गया है।

आज भारत के करीब-करीब हर नागरिक के पास यूनिक आईडी है, मोबाइल फोन और बैंक अकाउंट है। जिसके कारण टारगेटेड सर्विस डिलिवरी में तेजी आई, लीकेज बंद हुई और ट्रांसपेरेंसी कई गुना बढ़ी है।

बीते 5 सालों में भारत में 286 बिलियन एफडीआई हुआ है। ये बीते 20 साल में भारत के कुल एफडीआई इनफ्लो का आधा है।

अमेरिका ने भी जितना एफडीआई बीते दशकों में भारत में किया है, उसका 50% सिर्फ पिछले 4 वर्षों में हुआ है।''

बता दें कि कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क सिटी के पूर्व मेयर माइकल ब्लूमबर्ग से मुलाकात भी की। 

इस कार्यक्रम का एजेंडा 'वैश्विक स्थिरता बहाल करना' रखा गया है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा भी अमेरिका समेत विश्व कई देशों के नेता और जानी-मानी हस्तियां शामिल हैं। भारत से पीएम मोदी के अलावा महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी कार्यक्रम का हिस्सा है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति विल क्लिंटन और जॉर्ज डब्ल्यू बुश भी ब्लूमबर्ग ग्लाोबल बिजनेस फोरम का हिस्सा हैं।

Web Title: Narendra Modi at Bloomberg Global Business Forum New York: says cut corporate tax sent positive message

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे