नाइक कल की तुलना में काफी बेहतर, "फिजियोथेरेपी" दी गईः डॉक्टर

By भाषा | Updated: January 14, 2021 21:11 IST2021-01-14T21:11:34+5:302021-01-14T21:11:34+5:30

Naik much better than yesterday, given "physiotherapy": doctor | नाइक कल की तुलना में काफी बेहतर, "फिजियोथेरेपी" दी गईः डॉक्टर

नाइक कल की तुलना में काफी बेहतर, "फिजियोथेरेपी" दी गईः डॉक्टर

पणजी, 14 जनवरी सड़क हादसे में घायल होने के बाद गोवा के एक अस्पताल में भर्ती केन्द्रीय मंत्री श्रीपद नाइक के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है और उन्हें हल्की ‘फिजियोथेरेपी" दी गई है।

गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) द्वारा बृहस्पतिवार शाम जारी किए गए चिकित्सा बुलेटिन में जीएमसीएच के डीन डॉक्टर शिवानंद बांदेकर ने कहा, "नाइक कल की तुलना में काफी बेहतर हैं और उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है।"

गोवा से लोकसभा सदस्य नाइक सोमवार को उत्तर कन्नड़ जिले में अंकोला के निकट हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। नाइक के साथ कार में सवार उनकी पत्नी विजया और एक सहायक की हादसे में मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ था जब मंत्री कर्नाटक के धर्मस्थल से गोवा लौट रहे थे। उन्हें गोवा में सरकारी जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था।

डॉ बांदेकर ने बताया कि उनके सभी अहम मानक स्थिर हैं। उनका रक्तचाप सामान्य है। वह अब भी ‘हाई फ्लो नेजल कैन्युला’ (एचएफएनसी) ऑक्सीजन आपूर्ति प्रणाली पर हैं।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को नाइक (68) के रक्त एवं मूत्र की जांच की गई थी, जिनकी रिपोर्ट सामान्य आई है। उनकी स्पंद दर 84 प्रति मिनट है।

डीन ने बताया कि मंत्री के जख्म भर रहे हैं और उन्हें हल्की "फिजियोथेरेपी" दी गई है और उन्हें बेड पर बिठाया गया था।

डॉक्टर बांदेकर ने कहा कि उनकी छाती की "स्पाइरोमेट्री" (फेफड़ों की जांच) शुरू की गई है। उन्हें बेड पर बैठा कर पानी पिलाया गया है।

दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और जीएमसीएच की एक संयुक्त टीम मंत्री की सेहत पर नज़र रख रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Naik much better than yesterday, given "physiotherapy": doctor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे