Nagpur Violence: शर्मनाक, इंसान नहीं भेड़िया?, दंगाइयों की भीड़ ने महिला कांस्टेबल से की छेड़छाड़, निर्वस्त्र करने की कोशिश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 19, 2025 14:58 IST2025-03-19T14:56:54+5:302025-03-19T14:58:07+5:30

Nagpur Violence: गणेशपेठ थाने में दर्ज की गई एक प्राथमिकी में कहा गया है कि शहर के भालदारपुरा चौक पर लोगों का एक समूह इकट्ठा हुआ और पुलिसकर्मियों पर हमला करना शुरू कर दिया।

Nagpur Violence live Shameful not human but wolf mob rioters molested female constable and tried to undress her | Nagpur Violence: शर्मनाक, इंसान नहीं भेड़िया?, दंगाइयों की भीड़ ने महिला कांस्टेबल से की छेड़छाड़, निर्वस्त्र करने की कोशिश

file photo

Highlightsभारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की कुल 57 धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।रात साढ़े सात बजे के करीब मध्य नागपुर में हिंसा भड़क गई और पुलिस पर पथराव किया गया। महिला कांस्टेबल और उसकी वर्दी को छूने की कोशिश की तथा उसे निर्वस्त्र करने का प्रयास किया।

Nagpur Violence: मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन के बाद नागपुर शहर में भड़की हिंसा के दौरान दंगाइयों की भीड़ ने एक महिला कांस्टेबल से कथित तौर पर छेड़छाड़ की और उसे निर्वस्त्र करने की कोशिश की। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि हिंसा के दौरान भीड़ ने पुलिस पर पेट्रोल बम भी फेंके। उन्होंने कहा कि पुलिस अब तक 51 दंगाइयों को गिरफ्तार कर चुकी है और उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की कुल 57 धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

सोमवार की रात साढ़े सात बजे के करीब मध्य नागपुर में हिंसा भड़क गई और पुलिस पर पथराव किया गया। बताया जाता है कि हिंसा इस अफवाह के बाद फैली कि औरंगजेब की कब्र हटाने के लिए एक दक्षिणपंथी संगठन द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान एक समुदाय के धार्मिक ग्रंथ को जला दिया गया।

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हिंसा के सिलसिले में नागपुर में कुल पांच प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। गणेशपेठ थाने में दर्ज की गई एक प्राथमिकी में कहा गया है कि शहर के भालदारपुरा चौक पर लोगों का एक समूह इकट्ठा हुआ और पुलिसकर्मियों पर हमला करना शुरू कर दिया।

भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पेट्रोल बम और पत्थर भी फेंके।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अंधेरे का फायदा उठाकर भीड़ ने दंगा नियंत्रण पुलिस (आरसीपी) की एक महिला कांस्टेबल और उसकी वर्दी को छूने की कोशिश की तथा उसे निर्वस्त्र करने का प्रयास किया।

भीड़ ने अन्य महिला पुलिसकर्मियों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और अश्लील टिप्पणियां कीं। दंगाइयों ने उनकी तरफ आपत्तिजनक इशारे भी किए और उन पर हमला भी किया।’’ हिंसा के मद्देनजर शहर के कई संवेदनशील इलाकों में कर्फ्यू अब भी लागू है।

Web Title: Nagpur Violence live Shameful not human but wolf mob rioters molested female constable and tried to undress her

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे