नयी दिल्ली, 14 नवंबर भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सोमवार को उत्तराखंड की दो दिवसीय की यात्रा करेंगे, जिस दौरान वह ‘शहीद सम्मान यात्रा’ एवं अन्य संगठनात्मक बैठकों में भाग लेंगे।
भाजपा प्रवक्ता अनिल बलूनी ने एक बयान में बताया कि नड्डा सोमवार को चमोली में शहीद सम्मान यात्रा में भाग लेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वह विभिन्न संगठनात्मक बैठकों में भी हिस्सा लेंगे।
मंगलवार को नड्डा रुद्रपुर में ‘बंगाली समाज’ के साथ संवाद कार्यक्रम करेंगे तथा बाद में वह क्षेत्रीय नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
अगले साल उत्तराखंड और चार अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।