नड्डा मणिपुर का दो दिवसीय दौरा करेंगे

By भाषा | Updated: October 8, 2021 20:57 IST2021-10-08T20:57:02+5:302021-10-08T20:57:02+5:30

Nadda to visit Manipur for two days | नड्डा मणिपुर का दो दिवसीय दौरा करेंगे

नड्डा मणिपुर का दो दिवसीय दौरा करेंगे

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा शनिवार को दो दिवसीय मणिपुर दौरे पर इम्फाल पहुंचेंगे। इस चुनावी राज्य में वह कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

भाजपा मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी ने एक बयान में कहा कि नड्डा शनिवार को नंबोल के उतलू में पाअीर के एक बूथ स्तरीय कार्यकर्ता के घर जाएंगे और बाद में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

बाद में पार्टी के कोर समूह के नेताओं के अलावा पार्टी के सांसदों व विधायकों से चर्चा करेंगे।

बलूनी ने कहा कि नड्डा रविवार को श्री गोविंदजी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे और मणिपुर के सांसद लीशेम्बा सानाजाओबा के आवास जाकर उनसे मुलाकात करेंगे।

नड्डा पार्टी के नवनिर्मित राज्य कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और नामचीन लोगों से संवाद करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nadda to visit Manipur for two days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे