कुलगाम में भाजपा नेता की हत्या की नड्डा ने की निंदा

By भाषा | Updated: August 17, 2021 21:00 IST2021-08-17T21:00:03+5:302021-08-17T21:00:03+5:30

Nadda condemns killing of BJP leader in Kulgam | कुलगाम में भाजपा नेता की हत्या की नड्डा ने की निंदा

कुलगाम में भाजपा नेता की हत्या की नड्डा ने की निंदा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर में पार्टी के एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। नड्डा ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आज हमने भाजपा नेता जावेद अहमद डार को एक कायराना हमले में खो दिया। भाजपा नेताओं को लगातार निशाना बनाए जाने से हम जम्मू एवं कश्मीर के विकास और शांति के एजेंडे से पीछे नहीं हटने वाले हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। पूरी पार्टी शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है।’’ ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने मंगलवार को डार की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने अपराह्न करीब साढे चार बजे दक्षिण कश्मीर के ब्रजलू जागीर इलाके में जावेद अहमद डार को उनके आवास के नजदीक गोली मारी। डार होमेशालीबाग विधानसभा क्षेत्र में भाजपा इकाई के अध्यक्ष थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nadda condemns killing of BJP leader in Kulgam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे