UP में सुलह के लिए आए दंपति ने अपने 3 बच्चों को मध्यस्थता केंद्र में छोड़ा, पुलिस ने बच्चों को वापस मां के पास भेजा

By भाषा | Published: November 30, 2019 02:52 PM2019-11-30T14:52:20+5:302019-11-30T14:54:18+5:30

muzaffarnagar couple left their three children in mediation centre | UP में सुलह के लिए आए दंपति ने अपने 3 बच्चों को मध्यस्थता केंद्र में छोड़ा, पुलिस ने बच्चों को वापस मां के पास भेजा

पुलिस ने बताया कि वह मामले की तफ्तीश कर रही है।

Highlightsअधिकारियों ने शनिवार को बताया कि दीपक और सीमा के बीच पारिवारिक कलह चल रही है और उन्हें परामर्श के लिए शुक्रवार को केंद्र में बुलाया गया है।पुलिस ने बताया कि वह मामले की तफ्तीश कर रही है।

मुजफ्फरनगर के एक मध्यस्थता केंद्र में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक,  आपस में लड़ रहे एक दंपति को परामर्श के लिए मध्यस्तथा केंद्र बुलाया गया था।  वे  दोनों अलग-अलग घर जाने से पहले अपने तीन नाबालिग बच्चों को वहां छोड़ गए। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि दीपक और सीमा के बीच पारिवारिक कलह चल रही है और उन्हें परामर्श के लिए शुक्रवार को केंद्र में बुलाया गया है।

अधिकारी ने  बताया कि अब अपने माता-पिता के साथ रह रही सीमा अपने तीन बच्चों के साथ केंद्र में आयी और अलग रह रहा दीपक भी वहां पहुंचा। सिविल लाइन के थाना प्रभारी अधिकारी समयपाल अत्री ने बताया कि सीमा और दीपक के जाने के बाद तीन साल, दो साल और चार महीने के तीन बच्चे अधिकारी के दफ्तर के बाहर अकेले पाए गए।

अधिकारियों ने बताया कि अदालत में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात एक महिला कांस्टेबल बच्चों को पुलिस थाने लेकर गई और बाद में उन्हें उनकी मां के पास भेज दिया गया। सीमा अपने माता-पिता के साथ रहती है जबकि दीपक मेरठ में रहता है। पुलिस ने बताया कि वह मामले की तफ्तीश कर रही है।

Web Title: muzaffarnagar couple left their three children in mediation centre

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे