मुस्लिम लीग के नेता कुन्हालीकुट्टी धनशोधन मामले में ईडी के समक्ष पेश हुए

By भाषा | Updated: September 16, 2021 21:06 IST2021-09-16T21:06:37+5:302021-09-16T21:06:37+5:30

Muslim League leader Kunhalikutty appears before ED in money laundering case | मुस्लिम लीग के नेता कुन्हालीकुट्टी धनशोधन मामले में ईडी के समक्ष पेश हुए

मुस्लिम लीग के नेता कुन्हालीकुट्टी धनशोधन मामले में ईडी के समक्ष पेश हुए

कोच्चि, 16 सितंबर आईयूएमएल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री पी. के. कुन्हालीकुट्टी पार्टी के मुखपत्र से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के समक्ष पेश हुए।

ईडी कार्यालय से शाम में निकलने के बाद कुन्हालीकुट्टी ने कहा कि मामले में जांच के सिलसिले में उन्होंने एजेंसी को गवाह के तौर पर बयान दिया।

कुन्हालीकुट्टी राज्य विधानसभा में आईयूएमएल के नेता भी हैं। उन्होंने कहा कि इससे जुड़े सभी दस्तावेज उन्होंने एजेंसी को सौंप दिया है।

पूर्व मंत्री और वाम दल के विधायक के. टी. जलील के प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होने के एक हफ्ते बाद ईडी ने कुन्हालीकुट्टी को तलब किया। जलील ने दावा किया था कि उन्होंने भी ईडी को संबंधित दस्तावेज मुहैया कराए हैं और एजेंसी से अपील की थी कि धनशोधन मामले में कुन्हालीकुट्टी से पूछताछ की जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Muslim League leader Kunhalikutty appears before ED in money laundering case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे