लाइव न्यूज़ :

मुनुगोड़े उपचुनाव से पहले टीआरएस को झटका, पूर्व सांसद गौड़ सहित कई नेता बीजेपी में शामिल, जानें क्या हो सकता है असर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 19, 2022 15:12 IST

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, जी किशन रेड्डी, भाजपा महासचिव व तेलंगाना के प्रभारी तरुण चुग, पार्टी संसदीय बोर्ड के सदस्य के लक्ष्मण, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी संजय कुमार और कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में गौड़ और अन्य नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

Open in App
ठळक मुद्देउपचुनाव से पहले गौड़ का भाजपा में शामिल होना उसके लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। तेदेपा के रवि प्रकाश यादव, गाजीपुरा मुरलीकृष्ण गौड़ और बोरा नवीन गौड़ प्रमुख हैं।उपचुनाव में भाजपा की भारी बहुमत से जीत सुनिश्चित है।

नई दिल्लीः तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के पूर्व सांसद बूरा नरसैय्या गौड़ बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। उनके अलावा राज्य में कांग्रेस व तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के कुछ नेताओं ने भी भाजपा का दामन थामा।

पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, जी किशन रेड्डी, भाजपा महासचिव व तेलंगाना के प्रभारी तरुण चुग, पार्टी संसदीय बोर्ड के सदस्य के लक्ष्मण, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी संजय कुमार और कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में गौड़ और अन्य नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

राज्य में तीन नवंबर को मुनुगोडे विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले गौड़ का भाजपा में शामिल होना उसके लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। गौड़ के अलावा भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं में कांग्रेस के वेंकटेश मुदिराज, वेदपल्ली राजेश्वर, शिवपुरी रवींद्र, तेदेपा के रवि प्रकाश यादव, गाजीपुरा मुरलीकृष्ण गौड़ और बोरा नवीन गौड़ प्रमुख हैं।

यादव ने गौड़ का भाजपा में स्वागत किया और दावा किया कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव कितने भी ‘‘अलोकतांत्रिक’’ तरीके अपना लें, इस उपचुनाव में भाजपा की भारी बहुमत से जीत सुनिश्चित है। मुख्यमंत्री राव पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि तेलंगाना में ना सिर्फ भ्रष्टाचारी बल्कि एक तानाशाही सरकार है, जहां लोकतंत्र का कोई स्थान नहीं है।

उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार गांव और गरीबों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है, वहीं दूसरी तरफ तेलंगाना में ये योजनाएं ‘‘हैदराबाद के एक मकान’’ से आगे नहीं बढ़ पाती हैं। यादव ने दावा किया कि भाजपा ना सिर्फ मुनुगोड़े का उपचुनाव जीतेगी बल्कि राज्य के अगले विधानसभा चुनाव में वहां कमल का फूल भी खिलाएगी।

कमल का फूल भाजपा का चुनाव चिह्न है। इस मौके पर गौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का ‘‘सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास’’ का नारा उनके लिए गायत्री मंत्र के समान है और उनसे प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा से जुड़ने का फैसला किया। राज्य की भोंगीर संसदीय सीट से 2014 में टीआरएस के टिकट पर चुनाव जीतने वाले गौड़ ने पिछले दिनों टीआरएस को अलविदा कह दिया था।

इसके बाद तेलंगाना प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद बी संजय कुमार ने उनसे मुलाकात की थी और उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। गौड़ ने आरोप लगाया था कि टीआरएस का नेतृत्व लोगों की समस्याओं पर बात करने लिए उपलब्ध नहीं होता। उन्होंने कहा था कि उन्हें लगा कि अगर हालात ऐसे ही रहे तो उनका राजनीतिक जीवन व्यर्थ हो जाएगा। मुनुगोडे विधानसभा उपचुनाव तीन नवंबर को होगा और छह नवंबर को मतगणना होगी। 

टॅग्स :BJPतेलंगाना राष्ट्र समितिके चंद्रशेखर रावउपचुनावBypolls (By-election)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की