Coronavirus News Updates: कोरोना के कारण मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में श्रद्धालुओं की एंट्री अगले आदेश तक बंद

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 16, 2020 05:16 PM2020-03-16T17:16:20+5:302020-03-16T17:16:20+5:30

अधिकारी ने बताया कि इन नए 5 मामलों में से तीन मुम्बई, एक यवतमाल और एक मामला नवी मुम्बई में सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘‘ कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 38 हो गई है। ’’

Mumbai's Siddhivinayak Temple To Close Over Coronavirus Outbreak | Coronavirus News Updates: कोरोना के कारण मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में श्रद्धालुओं की एंट्री अगले आदेश तक बंद

5 नये मामलों के सामने आने के बाद मुम्बई और मुम्बई मेट्रोपालिटन क्षेत्र में कोविड-19 के मामले रविवार की संख्या नौ से बढ़कर 13 हो गयी है।

HighlightsCM उद्धव ठाकरे और स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे राज्य के मुख्य सचिव के साथ सीएम के आधिकारिक आवास पर समीक्षा बैठक की।महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि हमने विश्वविद्यालयों से राज्य में होने वाले परीक्षाओं को स्थगित करने के लिए कहा है।

मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में भक्तों के प्रवेश को आज शाम से अगले सूचना तक बंद कर दिया गया। मुम्बई और नवी मुम्बई से कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आने के बाद महाराष्ट्र में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या सोमवार को बढ़कर 38 हो गई है।

एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि इन नए 5 मामलों में से तीन मुम्बई, एक यवतमाल और एक मामला नवी मुम्बई में सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘‘ कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 38 हो गई है। ’’

CM उद्धव ठाकरे और स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे राज्य के मुख्य सचिव के साथ सीएम के आधिकारिक आवास पर समीक्षा बैठक की। सभी जिला मजिस्ट्रेट वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि हमने विश्वविद्यालयों से राज्य में होने वाले परीक्षाओं को स्थगित करने के लिए कहा है। नगर निगम और पंचायत के चुनाव तीन महीने के लिए टाल दिए गए हैं।

5 नये मामलों के सामने आने के बाद मुम्बई और मुम्बई मेट्रोपालिटन क्षेत्र में कोविड-19 के मामले रविवार की संख्या नौ से बढ़कर 13 हो गयी है। इस बीच मुम्बई नगर निकाय ने सोमवार से अगले दस दिनों तक शहर मे करीब 1200 होर्डिंग लगाकर कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में जागरूकता संदेश प्रदर्शित करने का फैसला किया है।

लद्दाख, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और केरल में कोरोना वायरस संक्रमण का एक-एक नया मामला सामने आने के साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 117 पहुंच गई है स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इनमें से 13 लोगों को ठीक होने पर अस्पताल से छुटटी दी जा चुकी है जबकि दो लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि पूर्वी राज्य ओडिशा में संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार की सुबह तक देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 110 थी।

पुणे पुलिस ने एक व्यक्ति को कोरोना वायरस के बारे में फर्जी वीडियो संदेश फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुणे पुलिस के संयुक्त आयुक्त रवींद्र शिसेव ने कहा कि पुणे क्षेत्र के डिवीजनल कमिश्नर की शिकायत के आधार पर कोरोना वायरस के बारे में फर्जी संदेश फैलाने के लिए एक व्यक्ति के खिलाफ कोरेगांव पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है

Web Title: Mumbai's Siddhivinayak Temple To Close Over Coronavirus Outbreak

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे