मुंबई की जाति सत्यापन समिति ने समीर वानखेडे को पेश होने को कहा

By भाषा | Published: December 1, 2021 10:49 AM2021-12-01T10:49:07+5:302021-12-01T10:49:07+5:30

Mumbai's caste verification committee asks Sameer Wankhede to appear | मुंबई की जाति सत्यापन समिति ने समीर वानखेडे को पेश होने को कहा

मुंबई की जाति सत्यापन समिति ने समीर वानखेडे को पेश होने को कहा

मुंबई, एक दिसंबर मुंबई की जाति सत्यापन समिति ने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े को 14 दिसंबर को उसके सामने पेश होने को कहा है। यह जानकारी वानखेड़े की जाति को लेकर शिकायत करने वाले भीम आर्मी के नेता अशोक काम्बले ने बुधवार को दी।

काम्बले ने मुंबई जिला जाति सत्यापन समिति के समक्ष वानखेड़े के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया था कि वानखेड़े ने दस्तावेजों में हेराफेरी की तथा सरकारी नौकरी पाने के लिए खुद को हिंदू महार (अनुसूचित जाति) समुदाय का बताया।

उन्होंने बुधवार को कहा, ‘‘हमने सभी दस्तावेज समिति के समक्ष रखे और आगे की कार्रवाई करने का अनुरोध किया। समिति ने हमें बताया कि वानखेड़े को 14 दिसंबर को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा जाएगा। ’’

गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक ने भी आरोप लगाया था कि वानखेड़े मुस्लिम परिवार में जन्मे हैं लेकिन उन्होंने सरकारी नौकरी के लिए दस्तावेजों में हेराफरी की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai's caste verification committee asks Sameer Wankhede to appear

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे