मुंबई: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले CAA के खिलाफ सड़क पर उतरीं महिलाएं, पोस्टर-बैनर के साथ की नारेबाजी

By भाषा | Published: March 7, 2020 06:51 PM2020-03-07T18:51:00+5:302020-03-07T18:51:00+5:30

Mumbai: Women protest against CAA before International Women's Day, slogans with poster-banner | मुंबई: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले CAA के खिलाफ सड़क पर उतरीं महिलाएं, पोस्टर-बैनर के साथ की नारेबाजी

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर आदिवासी एवं दलित संगठनों समेत विभिन्न संगठनों की महिलाओं ने माटुंगा के फाइव गार्डन्स से दादर के चैतन्यभूमि तक मार्च निकाला। महिलाओं ने हाथों में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ पोस्टर-बैनर लेकर मार्च किया और नारेबाजी की

मुंबई: महाराष्ट्र के विभिन्न संगठनों की सैकड़ों महिलाएं मध्य मुंबई के माटुंगा में शनिवार को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के खिलाफ निकाले गए मार्च में शामिल हुईं।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर आदिवासी एवं दलित संगठनों समेत विभिन्न संगठनों की महिलाओं ने माटुंगा के फाइव गार्डन्स से दादर के चैतन्यभूमि तक मार्च निकाला। इससे पहले मुंबई पुलिस ने मार्च के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया था और व्हाट्सऐप पर एक संदेश भी प्रसारित किया जिसमें रैली का आयोजन करने या उसमें भाग लेने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी।

हालांकि सोशल मीडिया पर संदेश के काफी प्रसारित होने के बावजूद सैकड़ों महिलाएं फाइव गार्डन्स में एकत्र हुईं जिसके बाद पुलिस ने उन्हें मार्च की इजाजत दी। महिलाओं ने हाथों में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ पोस्टर-बैनर लेकर मार्च किया और नारेबाजी की। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मार्च के मार्ग में पुलिस बल की भारी तैनाती की गई थी। भाषा नेहा प्रशांत प्रशांत

Web Title: Mumbai: Women protest against CAA before International Women's Day, slogans with poster-banner

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे