मुंबई, 30 नवंबर महाराष्ट्र भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया कि कॉपरेटिव सोसाइटी विभाग के एक अधिकारी और एक अन्य व्यक्ति को सोमवार को कथित तौर पर दो लाख रुपये की रिश्वत और दो साड़ी लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
अधिकारी ने बताया कि प्रथम श्रेणी के अधिकारी की पहचान भरत काकड़ के रूप में हुई है। वह कॉपरेटिव सोसाइटी के डिप्टी रजिस्ट्रार के कार्यालय में काम करते हैं। वहीं दूसरे आरोपी की पहचान सचिन काकड़ के रूप में हुई है।
दोनों को ब्यूरो ने जाल बिछाकर दो लाख रुपये की राशि और दो साड़ी लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।