मुंबई में दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। जिसकी वजह से हर जगह जलभराव हो गया है। मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश बुधवार को जारी रहने का अनुमान जताया गया है। मुंबई प्रशासन की ओर से इलाके में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई के सायन, हिंदमाता, चेम्बूर, कुर्ला इलाके में जलभराव की समस्या ज्यादा है।
मुंबई बीएमसी ने भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बीएमसी ने ट्वीट कर बताया है कि बारिश की वजह से आज (4 सितम्बर) को सारे स्कूल बंद रहेंगे। बीएमसी ने निर्देश जारी किया है कि जो स्कूल खुले भी हैं वो कृप्या बंद करें।
मुंबई में बारिश की वजह से लोकल ट्रेनें भी प्रभावित हैं। बारिश के कारण बसों के रूट भी डायवर्ट किए गए हैं। लोगों से समुद्र के पास नहीं जाने को कहा गया है।
दिल्ली में भी हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार की सुबह उमस भरा मौसम रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक, 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग ने दिन में हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है। अधिकतम तापमान लगभग 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 84 प्रतिशत दर्ज किया गया।