मुंबई पुलिस को मिला 26/11 जैसे आतंकी हमले का धमकी भरा मैसेज, जांच जारी

By मनाली रस्तोगी | Published: August 20, 2022 10:38 AM2022-08-20T10:38:02+5:302022-08-20T10:41:33+5:30

एक पाकिस्तानी फोन नंबर से मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल के व्हाट्सएप नंबर पर 26/11 जैसे आतंकवादी हमले की धमकी भरा संदेश भेजा गया था। धमकी भरे मैसेज में कहा गया है कि भारत में 6 लोग योजना को अंजाम देंगे। फिलहाल, इस मामले में जांच जारी है।

Mumbai Police receives threat message warning of a 26/11-like terrorist attack from Pak-based number | मुंबई पुलिस को मिला 26/11 जैसे आतंकी हमले का धमकी भरा मैसेज, जांच जारी

मुंबई पुलिस को मिला 26/11 जैसे आतंकी हमले का धमकी भरा मैसेज, जांच जारी

Highlightsपाकिस्तानी फोन नंबर से मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल के व्हाट्सएप नंबर पर 26/11 जैसे आतंकवादी हमले की धमकी भरा संदेश भेजा गयाधमकी भरे मैसेज में कहा गया है कि भारत में 6 लोग योजना को अंजाम देंगेइस मैसेज के बाद सुरक्षा एजेंसियां ​​अलर्ट हो गई हैं

मुंबई: एक पाकिस्तान स्थित फोन नंबर से मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल के व्हाट्सएप नंबर पर शुक्रवार रात को 26/11 जैसे आतंकवादी हमले की चेतावनी वाला धमकी भरा संदेश भेजा गया था। धमकी भरे मैसेज में कहा गया है कि भारत में 6 लोग योजना को अंजाम देंगे। मामले में जांच जारी है। मुंबई पुलिस सूत्र ने यह जानकारी दी। 

CNN-News18 के अनुसार, संदेशवाहक ने कहा था कि अगर उसकी 'लोकेशन ट्रेस' की गई तो वह भारत से बाहर का पाया जाएगा। संदेशवाहक ने धमकी दी कि हमला मुंबई में होगा। उसने ट्रैफिक कंट्रोल सेल से यह भी कहा कि 'भारत में छह लोग हमले को अंजाम देंगे'। शीर्ष पुलिस सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा बल खतरे की जांच कर रहे हैं।

सूत्रों ने कहा, "हम इसकी जांच कर रहे हैं। रात से काम चल रहा है। अन्य एजेंसियों को भी सूचित कर दिया गया है।" सूत्रों ने ये भी बताया कि पुलिस कॉल के फर्जी होने की संभावना की भी जांच कर रही है। मुंबई हमले 26 नवंबर 2008 को शुरू हुए आतंकी हमलों की एक श्रृंखला थी जिसमें एक पाकिस्तानी इस्लामी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 10 सदस्यों ने चार दिनों के दौरान पूरे मुंबई में 12 समन्वित शूटिंग और बमबारी हमले किए।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार ने कहा कि राज्य सरकार को खतरे को गंभीरता से लेना चाहिए और जांच करनी चाहिए। शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का भी इस मामले पर बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, "पहले रायगढ़ रिकवरी, अब पुलिस का धमकी भरा मैसेज। महाराष्ट्र में क्या हो रहा है?"

Web Title: Mumbai Police receives threat message warning of a 26/11-like terrorist attack from Pak-based number

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे