मुंबई : एनसीबी ने डोंगरी के चार स्थानों पर छापेमारी की, एक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: January 22, 2021 21:07 IST2021-01-22T21:07:11+5:302021-01-22T21:07:11+5:30

Mumbai: NCB raids four places of Dongri, one arrested | मुंबई : एनसीबी ने डोंगरी के चार स्थानों पर छापेमारी की, एक गिरफ्तार

मुंबई : एनसीबी ने डोंगरी के चार स्थानों पर छापेमारी की, एक गिरफ्तार

मुंबई, 22 जनवरी मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने दक्षिण मुंबई के डोंगरी इलाके में चार स्थानों पर छापेमारी की और पूर्व में उजागर हुए गिरोह के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

अधिकारी ने बताया कि अंडरवर्ल्ड द्वारा संचालित मादक पदार्थ के कारोबार की जांच एनसीबी कर रही है और उसने पहले चिंकू पठान उर्फ परवेज खान को भगोड़े माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम की कथित तौर पर मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि दो अन्य की भी मामले में गिरफ्तारी की गई है।

उन्होंने बताया, ‘‘एनसीबी के मुंबई जोन के निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में छापेमारी की गई और डोंगरी में मादक पदार्थ की प्रयोगशाला मिली। इसे कथित तौर पर आरिफ बुर्जवाला चलाता था जो फरार है।’’

वानखेड़े ने बताया, ‘‘बुर्जवाला, पठान का बॉस है। आरोपी पिछले पांच साल से मादक पदार्थ का धंधा कर रहा है। छापेमारी के दौरान हमने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।’’

अधिकारियों ने बताया कि जांच से जुटाए गए सबूतों से गिरोह में अंडरवर्ल्ड की भूमिका होने के संकेत मिले हैं और गत पांच साल में इनके द्वारा किया गया मादक पदार्थ का कारोबार करीब 1,500 करोड़ रुपये तक का हो सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai: NCB raids four places of Dongri, one arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे