Mumbai Lok Sabha Seat 2024: वोट दो, पहचान स्याही निशान दिखाओ और 20 प्रतिशत छूट पाओ, जानें क्या है ‘डेमोक्रेसी डिस्काउंट’
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 14, 2024 18:27 IST2024-05-14T18:25:00+5:302024-05-14T18:27:25+5:30
Mumbai Lok Sabha Seat 2024: ‘शहर के रूप में मुंबई में हमेशा एक अच्छी समुदायिक भावना रही है। मैं इस बात से काफी खुश हूं कि एनआरएआई की मुंबई इकाई के तहत हमारे पास कई शानदार ब्रांड हैं।’

file photo
Mumbai Lok Sabha Seat 2024: मुंबई में कई रेस्तरांओं ने स्थानीय मतदाताओं को 20 मई 21 को भोजन के कुल बिल पर 20 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की। नेशनल रेस्तरां एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) की मुंबई इकाई ने बयान में कहा, ‘डेमोक्रेसी डिस्काउंट’ पहल नागरिकों को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करने का जरिया है। एनआरएआई की मुंबई इकाई की प्रमुख रेचल गोयनका ने बयान में कहा, ‘‘ शहर के रूप में मुंबई में हमेशा एक अच्छी समुदायिक भावना रही है। मैं इस बात से काफी खुश हूं कि एनआरएआई की मुंबई इकाई के तहत हमारे पास कई शानदार ब्रांड हैं।’’
इस पहल के तहत रेस्तरां में खाना खाने आने वाले उन लोगों को कुल बिल मूल्य पर 20 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी, जो मुंबई के निवासी हैं। लोगों को अपनी उंगली पर वोट डालने की पहचान स्याही का निशान दिखाना होगा। मुंबई में 20 मई 2024 को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में मतदान होगा।