मुंबई: भारी बारिश से लोगों के हाल-बेहाल, मौसम विभाग ने फिर अलर्ट जारी कर दी चेतावनी

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: July 12, 2018 09:28 IST2018-07-12T09:06:17+5:302018-07-12T09:28:39+5:30

देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई का इन दिनों भारी बारिश से हाल बेहाल है। करीब एक सप्ताह से मुंबई में जारी भारी बारिश के चलते जन जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। चौराहों, बस्तियों, कालोनियों, सड़कों और पटरियों जहां भी नजर दौड़ाएं सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है।

mumbai heavy rain stops mumbai alert in next 48 hours live update | मुंबई: भारी बारिश से लोगों के हाल-बेहाल, मौसम विभाग ने फिर अलर्ट जारी कर दी चेतावनी

मुंबई: भारी बारिश से लोगों के हाल-बेहाल, मौसम विभाग ने फिर अलर्ट जारी कर दी चेतावनी

मुंबई, 12 जुलाई। देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई का इन दिनों भारी बारिश से हाल बेहाल है। करीब एक सप्ताह से मुंबई में जारी भारी बारिश के चलते जन जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। चौराहों, बस्तियों, कालोनियों, सड़कों और पटरियों जहां भी नजर दौड़ाएं सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में इस सीजन में पिछले साल की तुलना में अब तक 31 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 90 ट्रेन रद्द, वसई में फंसे 300 लोग

भारी बारिश के चलते मुंबई में पारा भी लुढ़क गया है जहां मानसून के आम दिनों में तापमान 30 से 34 डिग्री होता था वहीं अब ये लुढ़क कर 28 डिग्री पर पहुंच गया है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा है कि अगले 48 घंटों में भारी बारिश हो सकती है। 

निचले इलाकों और बस्तियों में जल-भराव के चलते एक ओर जहां दिनचर्या प्रभावित हो रही है वहीं दूसरी ओर कामगार लोगों के लिए दफ्तर पहुंचना और घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की है।

यह भी पढ़ें: मुंबई में भारी बारिश के चलते 'डिब्बेवाला' की घोषणा, 2 लाख लोगों को आज नहीं मिलेंगे टिफिन

भारी बारिश के चलते कई इलाकों में सड़कों पर अब भी घुटनों तक पानी भर हुआ है। जिसके चलते सड़क मार्गों पर यातायात जमकर प्रभावित हो रहा है। जबकि बीते दो दिन पहले पटरियों पर पानी भरने के चलते 90 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा था। इसके बाद मुंबई हाई कोर्ट ने रेलवे को फटकार लगाते हुए पूछा था कि पटरियों की ऊंचाई बढ़ाने पर काम कब शुरू होगा।  

वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने गोवा, मध्य प्रदेश और दक्षिणी गुजरात में भारी बारिश की आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया है जबकि कर्नाटक और तमिलनाडु में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: mumbai heavy rain stops mumbai alert in next 48 hours live update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे