महाराष्ट्र: मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 90 ट्रेन रद्द, वसई में फंसे 300 लोग

By भाषा | Published: July 10, 2018 07:43 AM2018-07-10T07:43:09+5:302018-07-10T07:46:11+5:30

मुंबई और नजदीक के क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों, रेलवे की पटरियों पर पानी भर गया और शहर में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। यहां बारिश की वजह से 90 ट्रेनों का परिचालन रद्द करना पड़ा।

Maharashtra: 90 trains canceled due to heavy rains in Mumbai | महाराष्ट्र: मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 90 ट्रेन रद्द, वसई में फंसे 300 लोग

महाराष्ट्र: मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 90 ट्रेन रद्द, वसई में फंसे 300 लोग

मुंबई, 10 जुलाई। मुंबई और नजदीक के क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों, रेलवे की पटरियों पर पानी भर गया और शहर में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। यहां बारिश की वजह से 90 ट्रेनों का परिचालन रद्द करना पड़ा। जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि पालघर जिले के वसई में जलभराव के कारण करीब 300 लोग अपने घरों में फंस गए।

हालांकि यहां के लोगों ने जिला प्रशासन के इस जगह को खाली करने की अपील मानने से इंकार कर दिया। अधिकारी ने बताया, ‘‘ हमने ऐहतियाती कदम के तौर पर उनके घरों के निकट एबुलेंस खड़ी कर रखी थी।’’ 


इस मौसम में एक दिन में हुई यह सर्वाधिक बारिश है जिसके कारण कई सड़कों और गलियों में पानी भर गया। लोगों को घुटनों तक भरे पानी से गुजरना पड़ा। बारिश और कम दृश्यता के कारण वाहन सड़कों पर रेंगते रहे, सड़कों पर बने गड्ढों से समस्या और भी जटिल हो गयी है । 

कई स्कूलों ने आज छुट्टी घोषित कर दी और कई लोग दफ्तर नहीं गए। पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ रेलवे पटरियां पानी में डूब गए जिस पर रेल यातायात रोक दिया गया है । हालांकि, अन्य पटरियों पर सीमित गति से रेलगाड़ियां चलती रहीं।



कुर्ला, सायन और दादर में बहुत अधिक जलभराव हुआ है। अधिकारी ने बताया कि सेंट्रल रेलवे में रेलगाड़ियां चल रही हैं और कोई भी सेवा रद्द नहीं की गई है। बृहन्मुंबई बिजली आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) के प्रवक्ता ने बताया कि बसें देरी से चल रही हैं लेकिन कोई भी सेवा रद्द या निलंबित नहीं की गई है।

मौसम विभाग ने मुंबई में कल तक भारी बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है। कोलाबा वेधशाला में बीते 24 घंटे में 170.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग, मुंबई के उप महानिदेशक केएस होसालिकर ने बताया, ‘‘ इस मौसम में 24 घंटे में हुई यह सर्वाधिक बारिश है।’’ उन्होंने बताया कि इसी दौरान उपनगर सांताक्रूज में 122 मिमी बारिश हुई।

Web Title: Maharashtra: 90 trains canceled due to heavy rains in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे