लाइव न्यूज़ :

हम ऐसे हमलों से डरते नहीं हैं, ठाकरे सरकार पर भड़के फड़नवीस, कहा-हम ‘जैसे को तैसा’ जवाब देने में सक्षम

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 24, 2022 19:06 IST

शिवसेना के समर्थकों ने शनिवार रात पूर्व सांसद किरीट सोमैया की ‘एसयूवी’ (कार) पर उस समय जूते और पानी की बोतलें फेंकी थीं, जब वह मुंबई में खार पुलिस थाने से निकल रहे थे।

Open in App
ठळक मुद्देनिर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा से मिलने गए थे।मुंबई पुलिस के नाकाम रहने का मुद्दा केंद्रीय गृह सचिव के समक्ष उठाएंगे।राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करना राज्यपाल का विशेषाधिकार है।

मुंबईः भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया, विधायक रवि राणा और उनकी सांसद पत्नी नवनीत राणा को लेकर भाजपा ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला किया। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नारायण राणे ने राणा दंपति के खिलाफ की गई कार्रवाई की आलोचना की है। देश में लोकतंत्र है।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फड़नवीस ने रविवार को कहा कि पार्टी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया की रक्षा करने में मुंबई पुलिस की ‘‘नाकामी’’ के खिलाफ वह केंद्रीय गृह सचिव से शिकायत करेंगे। सोमैया को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। राणे ने कहा कि कोई हनुमान चालीसा का पाठ करने आ रहा है तो विरोध क्यों।

एक व्यक्ति के लिए एक कानून और दूसरे के लिए दूसरा कानून, ऐसा ही कुछ राज्य में चल रहा है। नारायण राणे ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सक्षम नहीं हैं। कानून- व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है।किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। राष्ट्रपति शासन आवश्यक है।

हैरानी की बात है कि पुलिस ने इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। मैं स्पष्ट कर दूं कि हम ऐसे हमलों से डरते नहीं हैं। हम ‘जैसे को तैसा’ जवाब देने में सक्षम हैं।’’ फडणवीस ने यह भी कहा कि जिस तरीके से विधायक रवि राणा और उनकी सांसद पत्नी नवनीत राणा से बर्ताव किया गया, वह उससे हैरान हैं।

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘उन्हें (नवनीत राणा को) गिरफ्तारी के बाद जेल में रखा गया...ऐसा लगता है कि महाराष्ट्र सरकार एक औरत से डर गयी है।’’ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार की यह हालिया टिप्पणी कि ‘‘भारत आ रहे अंतरराष्ट्रीय नेताओं को केवल गुजरात ले जाया जाता है’’, पर फड़नवीस ने कहा, ‘‘उन्हें (पवार को) केवल यह आत्मावलोकन करना चाहिए कि ऐसे नेता महाराष्ट्र क्यों नहीं आ रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी स्थिति में कौन महाराष्ट्र आएगा, जहां राज्य के दो मंत्री जेल में हैं।’’ केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने भी शिवसेना नीत महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति सही नहीं है। औरंगाबाद में भाजपा नेता ने कहा, ‘‘पहले लोग कानून व्यवस्था बनाए रखने पर महाराष्ट्र पुलिस का उदाहरण देते थे लेकिन आज यहां कोई कानून व्यवस्था नहीं है। पुलिस को आगे रखकर राजनीति की जा रही है। राज्य के निवासी इसका जवाब देंगे।’’

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के उनके (दंपत्ति के) आह्वान ने शिवसेना समर्थकों को आक्रोशित कर दिया था। भाजपा नेता ने एक ट्वीट में दावा किया था कि वह ‘‘शिवसेना के गुंडों’’ के हमले में घायल हो गए।

टॅग्स :मुंबईदेवेंद्र फड़नवीसउद्धव ठाकरे सरकारउद्धव ठाकरेशिव सेनाBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की