मुंबई कांग्रेस ने कंगना रनौत के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की

By भाषा | Updated: November 13, 2021 19:21 IST2021-11-13T19:21:13+5:302021-11-13T19:21:13+5:30

Mumbai Congress demands registration of sedition case against Kangana Ranaut | मुंबई कांग्रेस ने कंगना रनौत के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की

मुंबई कांग्रेस ने कंगना रनौत के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की

मुंबई, 13 नवंबर मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप ने शनिवार को अंधेरी पुलिस को एक शिकायत दी और देश को 1947 में मिली आजादी को ‘‘भीख’’ बताने वाले अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान को लेकर उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

अभिनेत्री ने हाल ही में एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि भारत को ‘‘1947 में आजादी नहीं, बल्कि भीख मिली थी’’ और ‘‘जो आजादी मिली है वह 2014 में मिली'’ जब नरेंद्र मोदी सरकार सत्ता में आई।

जगताप ने पत्रकारों से कहा कि रनौत ने स्वतंत्रता संग्राम और उन लोगों का अपमान किया, जिन्होंने इसमें बलिदान दिए। उन्होंने कहा कि इस शिकायत के जरिए कांग्रेस लाखों नागरिकों की भावनाओं को व्यक्त कर रही है।

उन्होंने यह भी मांग की कि अभिनेत्री को दिया गया पद्म श्री सम्मान वापस लिया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai Congress demands registration of sedition case against Kangana Ranaut

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे