मुंबई: व्यावसायिक इमारत में लगी भीषण आग, तीन लोग घायल, चार को सुरक्षित बाहर निकाला गया

By भाषा | Published: August 4, 2019 12:52 AM2019-08-04T00:52:06+5:302019-08-04T00:52:06+5:30

आग बुझाने में रोबोट समेत आठ अग्निशमन जेट वाहनों और एक थर्मल इमेजिंग कैमरा को इस्तेमाल में लाया गया।

Mumbai: Commercial building catches fire, three wounded, four peole taken out safely | मुंबई: व्यावसायिक इमारत में लगी भीषण आग, तीन लोग घायल, चार को सुरक्षित बाहर निकाला गया

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

दक्षिण मुंबई के मस्जिद इलाके में एक चार मंजिला व्यावसायिक इमारत में शनिवार तड़के भीषण आग लग गई और उसे बुझाने के दौरान तीन अग्निशमन कर्मी घायल हो गये जबकि उस बिल्डिंग से चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। अधिकारियों ने बताया कि शाम करीब पौने पांच बजे तक आग बुझायी जा सकी। मुंबई अग्निशमन सेवा के प्रमुख पी एस राहंगडाले ने बताया कि एक बहुत बड़ी त्रासदी टल गयी क्योंकि अग्निशमन कर्मी और रोबोट समेत मशीनों ने मिलकर आग बुझाने का काम किया।

उन्होंने कहा, ‘‘अग्निशमन नियंत्रण कक्ष को आज तड़के 4.24 बजे एक कॉल आया, जिसमें बताया कि अब्दुल रहमान मार्ग पर स्थित नवरंग इमारत में आग लग गई है।’’ उन्होंने कहा कि तत्काल चार अग्निशमन वाहनों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। करीब डेढ़ सौ अग्निशमन कर्मियों ने आग बुझाने का काम किया। राहंगडाले ने कहा, ‘‘आग भूतल पर शुरू हुई, जिसकी चपेट में तल पर रखे कुछ सामान और बिजली के तार आ गए।

आग के कारण पूरी इमारत में घना धुआं भर गया, जिसकी वजह से बचाव अभियान के दौरान दिखाई देने में मुश्किले आईं ।’’

उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों ने इमारत की ऊपरी मंजिलों से एक व्यक्ति और तीन महिलाओं को सुरक्षित बाहर लाया। वैसे आग बुझाने के दौरान तीन अग्निशमन कर्मी घायल भी हो गये।

उन्होंने कहा, ‘‘ आग बुझाने में रोबोट समेत आठ अग्निशमन जेट वाहनों और एक थर्मल इमेजिंग कैमरा को इस्तेमाल में लाया गया। ’’ राहंगडाले ने कहा, ‘‘कोई बड़ी त्रासदी नहीं हुई क्योंकि अग्निशनमकर्मियों और वाहनों ने आग बुझाने के इस अभियान में मिलकर काम किया। किसी की मौत होने की खबर नहीं है।’’ एक अन्य अधिकारी ने कहा कि आग की वजह जांच के बाद ही सामने आएगी।

Web Title: Mumbai: Commercial building catches fire, three wounded, four peole taken out safely

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे