मुंबई: वडाला में बिल्डिंग गिरने से दर्दनाक हादसा, प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर 4 लोगों को बचाया

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 24, 2018 08:20 PM2018-02-24T20:20:46+5:302018-02-24T20:28:17+5:30

प्रशासन ने घटना स्थल पर पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

Mumbai: A building collapsed in Wadala area, search & rescue operation underway | मुंबई: वडाला में बिल्डिंग गिरने से दर्दनाक हादसा, प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर 4 लोगों को बचाया

मुंबई: वडाला में बिल्डिंग गिरने से दर्दनाक हादसा, प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर 4 लोगों को बचाया

मुंबई, 24 फरवरी: मुंबई के वडाला इलाके में एक इमारत अचानक गिर जाने से कई लोगों के दबे होने की आशंका है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने घटना स्थल पर पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अब तक करीब 4 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि यह वन फ्लोर बिल्डिंग थी, जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर एक किराना की दुकान थी। 

डिजास्टर मैंनेजमेंट के एक अधिकारी ने बताया कि इमारत कैसे गिरी फिलहाल यह कह पाना जल्दबाजी होगी। हम मामले की जांच के बाद ही कुछ बता पाएंगे। हादसे में घायल हुए लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। 



बता दें कि इससे  पहले मुंबई के भिंडी बाजार में एक 6 मंजिला इमारत गिर जाने से करीब 33 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। यह हादसा बीते साल 31 अगस्त को हुआ था।

Web Title: Mumbai: A building collapsed in Wadala area, search & rescue operation underway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे