मुलायम सिंह यादव ने कोविड-19 रोधी टीका लगवाया

By भाषा | Updated: June 7, 2021 17:15 IST2021-06-07T17:15:05+5:302021-06-07T17:15:05+5:30

Mulayam Singh Yadav vaccinated against Kovid-19 | मुलायम सिंह यादव ने कोविड-19 रोधी टीका लगवाया

मुलायम सिंह यादव ने कोविड-19 रोधी टीका लगवाया

लखनऊ, सात जून समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को एक निजी अस्पताल में कोविड-19 रोधी टीका लगवाया।

पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ''आज पार्टी के संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगवाया।''

मुलायम के टीका लगवाने के साथ ही इस मुद्दे पर राजनीति शुरू हो गई और भाजपा ने सपा संस्थापक को धन्यवाद कहा तथा पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को कठघरे में खड़ा कर दिया ।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने समाजवादी पार्टी का ट्वीट टैग करते हुए अपने ट्वीट में कहा, ‘‘एक अच्छा संदेश, आशा करता हूं कि सपा के कार्यकर्ता और उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष भी अपनी पार्टी के संस्थापक से प्रेरणा लेंगे।’’

वहीं, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा, ‘‘सपा संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी स्वदेशी वैक्सीन लगवाने के लिए आपका धन्यवाद। आपके द्वारा वैक्सीन लगवाना इस बात का प्रमाण है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश जी द्वारा वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाई गयी थी। इसके लिए अखिलेश जी को माफ़ी मांगनी चाहिए।''

गौरतलब है कि इस साल जनवरी में जब कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण की शुरुआत हुई थी तो तब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार से पूछा था कि टीकाकरण अभियान कैसे चलाया जाएगा और गरीबों को मुफ्त में टीका कब मिलेगा।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि उन्हें देश के डॉक्टरों पर भरोसा है लेकिन सरकार पर नहीं।

उन्होंने कहा था, ‘‘एक साल बाद, जब सपा की सरकार सत्ता में आएगी, हम सभी के लिए मुफ्त टीका सुनिश्चित करेंगे।''

अखिलेश ने यह कहते हुए विवाद भी खड़ा कर दिया था कि वह खुद को भाजपा का टीका नहीं लगवाएंगे।

उन्होंने कहा था, "हमें अपने डॉक्टरों पर पूरा भरोसा है, लेकिन सरकार पर नहीं... यह अच्छा है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन आ गई है, लेकिन डॉक्टर जो कहते हैं, उसपर विश्वास करें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर नहीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mulayam Singh Yadav vaccinated against Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे