लाइव न्यूज़ :

मुख्तार अंसारी बनारस के चर्चित अवधेश राय हत्याकांड में दोषी करार

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 5, 2023 13:23 IST

बांदा जेल में बंद बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी आखिरकार 3 दशक के बाद बनारस के चर्चित अवधेश राय हत्याकांड में दोषी करार दिये गये हैं।

Open in App
ठळक मुद्देबनारस के एमपी-एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को अवधेश राय हत्याकांड में दोषी करार दिया बनारस कोर्ट की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई, जिसमें मुख्तार बांदा जेल से पेश हुआ अवधेश राय की हत्या बनारस के लहुराबीर स्थित चेतगंज में 3 अगस्त 1991 को हुई थी

वाराणसी: बांदा जेल में बंद बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी आखिरकार 3 दशक के बाद बनारस के चर्चित अवधेश राय हत्याकांड में दोषी करार दिये गये हैं। बनारस कोर्ट की पूरी सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुई, जिसमें बांदा जेल के मुख्तार अंसारी की पेशी की गई थी। मुख्तार को इस मामले में सजा का ऐलान कोर्ट दोपहर में 2 बजे करेगा।

बनारस के चेतगंज स्थित हथुआ मार्केट के बगल में 3 अगस्त 1991 को हुए इस हत्याकांड में मृतक अवधेश राय के भाई और कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय मुख्य गवाह थे। अपने पक्ष में फैसला आने के बाद अजय राय ने कहा कि हम और हमारा परिवार मुख्तार अंसारी के कद और बाहुबल के आगे नहीं झुका। इस कारण से आज कोर्ट ने मुख्तार को मामले में दोषी करार दिया है। हमें उम्मीद है कि कोर्ट मुख्तार अंसारी को सख्त से सख्त सजा देगा।

32 वर्ष पुराने इस हत्याकांड पर वाराणसी की एमपी-एमएलए कोर्ट में फैसला आना था, इस कारण वाराणसी कचहरी के आसापास की सुरक्षा बेहद सख्त कर दी गई थी। कचहरी परिसर में आने वाले सभी वाहनों की सख्त चेकिंग की जा रही थी। इसके अलावा परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी।

एमपी एमएलए/कोर्ट के जज अवनीश गौतम ने सोमवार को जैसे ही अवधेश राय हत्याकांड में फैसला सुनाया, अजय राय खेमें में खुशी की लहर फैल गई। वहीं मुख्तार खेमें में मायूसी छा गई। हत्याकांड में मुख्तार अंसारी मुख्य आरोपी थे। योगी शासन में मुख्तार अंसारी पर कानून का शिकंजा कसा है, लेकिन अवधेश राय हत्याकांड में मुख्तार को दोषी करार दिया जाना बेहद अहम है। इस हत्याकांड में मुख्तार अंसारी समेत चार नामजद आरोपियों को सजा सुनाया जा सकता है।

अवधेश राय 3 अगस्त 1991 को वाराणसी के लहुराबीर इलाके के चेतगंज थाना के ठीक सामने अपने आवास पर बैठे थे। सुबह का वक्त था, मुख्तार के शूटरों ने कथिततौर पर अवधेश राय को गोलियों से भून दिया था। अजय राय भाई अवधेश राय के साथ खड़े थे, मारूती वैन से आए बदमाशों ने अचानक एके 47 से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू की।

अवधेश राय को अफरा-तफरी में फौरन राजकीय अस्पताल कबीरचौर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। मामले में अजय राय की तहरीर पर मुख्तार अंसारी को मुख्य आरोपी बनाया। वहीं मुख्तार के साथ भीम सिंह, कमलेश सिंह, मुन्ना बजरंगी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम और राकेश न्यायिक को भी आरोपी बनाया गया था।

टॅग्स :मुख्तार अंसारीवाराणसीहत्या
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

क्राइम अलर्टपहले गोली मारी और फिर सिर पर टाइल से वार कर मारा?, पिता और भाई ने प्रेमी सक्षम ताटे की हत्या की, 21 वर्षीय प्रेमिका आंचल मामिडवार ने शव से किया शादी, वीडियो वायरल

क्राइम अलर्ट48 साल के प्रेमी के साथ 45 वर्षीय मां को आपत्तिजनक स्थिति में देखा?, बेटे राज कुमार ने पत्नी को जगाया और गला घोंटकर हत्या की, लाशों को पिक-अप जीप में रखा और पुलिस थाने पहुंचा

क्राइम अलर्ट25 वर्षीय प्रेमिका सोनू की गोली मारकर हत्या, इस बात से नाराज था प्रेमी कृष्णा

क्राइम अलर्टतुम सिर्फ मेरी हो?, माता-पिता ने शादी कहीं और की तय, प्रेमी शोहेल मिया ने प्रेमिका जन्नत अख्तर की गोली मारी और खुद को उड़ाया

भारत अधिक खबरें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं