गोवर्धन में गुरु पूर्णिमा पर्व पर कड़ी सुरक्षा के बीच निकली मुड़िया शोभायात्रा

By भाषा | Updated: July 24, 2021 22:18 IST2021-07-24T22:18:26+5:302021-07-24T22:18:26+5:30

Mudiya procession took out amidst tight security on Guru Purnima festival in Govardhan | गोवर्धन में गुरु पूर्णिमा पर्व पर कड़ी सुरक्षा के बीच निकली मुड़िया शोभायात्रा

गोवर्धन में गुरु पूर्णिमा पर्व पर कड़ी सुरक्षा के बीच निकली मुड़िया शोभायात्रा

मथुरा, 24 जुलाई उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में आज गुरु पूर्णिमा पर्व पर गोवर्धन कस्बे में पांच सदी पुरानी परम्परा के अनुरूप सनातन गोस्वामी के शिष्यों ने गुरु की याद में अपने सिर मुंडवा कर उनके डोले के साथ शहर में शोभायात्रा निकाली।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष भी जनपद के विश्वप्रसिद्ध ‘मुड़िया पूनों’ मेले का आयोजन स्थगित रखने का निर्णय लिया था। इस मेले के आयोजन के पांच दिनों के बीच (देवशयनी एकादशी से लेकर आषाढ़ पूर्णिमा तक) देश-विदेश से 60-70 लाख तक श्रद्धालु परिक्रमा लगाने आते रहे हैं।

प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि मुड़िया परिक्रमा की परम्परा को देखते हुए सनातन गोस्वामी के अनुयायियों को शोभायात्रा निकालने की अनुमति दी गयी थी ।

उन्होंने बताया कि अनुयायियों ने बड़े ही उत्साह के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शोभायात्रा निकाली ।

दूसरी ओर नगर वासियों ने मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। गुरु पूर्णिमा पर शनिवार को गोवर्धन में आस्था और परम्परा का अद्भुत संगम दिखाई दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mudiya procession took out amidst tight security on Guru Purnima festival in Govardhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे