मप्र: धोखाधड़ी से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की दो पालियों में बैठने के आरोप में युवक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 17, 2021 19:27 IST2021-12-17T19:27:11+5:302021-12-17T19:27:11+5:30

MP: Youth arrested for fraudulently appearing in two shifts of constable recruitment examination | मप्र: धोखाधड़ी से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की दो पालियों में बैठने के आरोप में युवक गिरफ्तार

मप्र: धोखाधड़ी से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की दो पालियों में बैठने के आरोप में युवक गिरफ्तार

जबलपुर, 17 दिसंबर मध्य प्रदेश के जबलपुर में आयोजित अर्धसैनिक बल की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की दो पालियों में कथित रूप से दो अलग-अलग नामों के पहचान पत्र बनाकर यहां एक केन्द्र में ऑनलाइन परीक्षा देने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

माढ़ोताल थाना प्रभारी रीना पांडे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित अर्धसैनिक बल की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020-21 बुधवार को यहां एक केंद्र पर ली गई थी और इसमें बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउद नगर के चौरी गांव निवासी विवेक राज उर्फ आशुतोष कुमार दो अलग-अलग नामों के पहचान पत्र बनाकर दो पालियों में बैठने के आरोप में पकड़ा गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘आरोपी के पास से उसकी स्कूली पढ़ाई करने के दो अंकपत्र मिले हैं, जिनमें उसका नाम विवेक राज और आशुतोष कुमार लिखा है और जन्मतिथि 01-01-2000 तथा 08-01-1995 है। उसके पास से दो पैन कार्ड और मतदाता परिचय पत्र भी बरामद किए गए हैं।’’

पांडे ने कहा, ‘‘जब उसे इस धोखाधड़ी के आरोप में पकड़ा गया, उस वक्त वह बुधवार को कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जा रही संबंधित परीक्षा की तीसरी पाली में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था।’’

उन्होंने कहा कि इससे पहले वह बुधवार को ही इस परीक्षा की दूसरी पाली में भी बैठ चुका था।

पांडे ने बताया कि जब वह तीसरी पाली की परीक्षा में बैठने जा रहा था, तब ड्यूटी पर तैनात एक गार्ड को शक हुआ कि उसने उसे कुछ समय पहले दूसरी पाली के दौरान भी देखा था और उस वक्त उसने अपना अलग पहचान पत्र एवं अन्य दस्तावेज दिखाए थे।

उन्होंने कहा कि यहां एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में तीन पालियों में यह परीक्षा आयोजित की गई थी।

पांडे ने आगे कहा कि आरोपी को भादंवि की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत गिरफ्तार किया गया है और विस्तृत जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: Youth arrested for fraudulently appearing in two shifts of constable recruitment examination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे