मप्र: तेंदुए की खाल एवं हड्डियों के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 20, 2021 22:13 IST2021-12-20T22:13:47+5:302021-12-20T22:13:47+5:30

MP: Three people arrested with leopard skin and bones | मप्र: तेंदुए की खाल एवं हड्डियों के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्तार

मप्र: तेंदुए की खाल एवं हड्डियों के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्तार

मंडला (मप्र), 20 दिसंबर मध्य प्रदेश के मंडला जिले में पुलिस ने तेंदुए का शिकार करने के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से तेंदुए की एक खाल एवं हड्डियां जब्त की हैं।

मंडला जिले के पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने सोमवार को बताया कि रविवार को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति तेंदुए का शिकार करके उसकी खाल मोटरसाइकिल में रखकर बिछिया पुलिस थाना इलाके में जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए बिछिया पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल से मंडला की तरफ जा रहे संदिग्धों के बैग की तलाशी ली, जिसमें तेंदुए की एक खाल बरामद हुई।

राजपूत ने बताया कि पूछताछ बाद एक अन्य आरोपी से तेदुएं की हड्डियां बरामद हुई। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस खाल और हड्डियां को जब्त कर लिया है। राजपूत ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने तीन व्यक्तियों-नरेंद्र मरकाम (30), भूपत मार्को (27) एवं सुरजीत (35) को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि ये तीनों बिछिया पुलिस थाना इलाके के ग्राम गैतरा के रहने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और विस्तृत जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: Three people arrested with leopard skin and bones

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे