सांसद पप्पू यादव ने अरविंद केजरीवाल पर लगाया आतंकियों से फंडिंग लेने का आरोप, कहा- राघव चड्ढा के पास 100 से ज्यादा बार कॉल आते हैं

By एस पी सिन्हा | Updated: January 28, 2025 17:33 IST2025-01-28T17:33:43+5:302025-01-28T17:33:43+5:30

पप्पू यादव ने कहा कि कनाडा के एक आतंकवादी 124 करोड़ रुपये पंजाब को अशांत करने के लिए अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को दिया।

MP Pappu Yadav accused Arvind Kejriwal of taking funding from terrorists, said- Raghav Chaddha gets calls more than 100 times | सांसद पप्पू यादव ने अरविंद केजरीवाल पर लगाया आतंकियों से फंडिंग लेने का आरोप, कहा- राघव चड्ढा के पास 100 से ज्यादा बार कॉल आते हैं

सांसद पप्पू यादव ने अरविंद केजरीवाल पर लगाया आतंकियों से फंडिंग लेने का आरोप, कहा- राघव चड्ढा के पास 100 से ज्यादा बार कॉल आते हैं

पटना: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव और आम आदमी पार्टी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी आतंकियों की फंडिंग से चलती है। पंजाब और दिल्ली की सरकार पूरी तरह नशे में लिप्त है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की बॉर्डर से पंजाब तक पूरी युवा पीढ़ी नशे की आदि हो चुकी है। 

पप्पू यादव ने कहा कि कनाडा के एक आतंकवादी 124 करोड़ रुपये पंजाब को अशांत करने के लिए अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को दिया। आम आदमी पार्टी कनाडा के आतंकवादियों के सहयोग से ही बनी है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के पास 100 से ज्यादा बार आतंकवादियों की कॉल आते हैं। 

उन्होंने कहा, दिल्ली की जनता के सपनों पर अरविंद केजरीवाल ने प्रहार किया है। दिल्ली को पेरिस बनाने का सपना अधूरा छूट गया, मोहल्ला क्लीनिक खत्म हो गई, स्कूल की जर्जर स्थिति है और लोग आम आदमी पार्टी से उब चुके हैं। 

उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता के दिल में कांग्रेस पार्टी रची बसी है और शीला दीक्षित के सरकार के कार्यों को याद कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अगर मजबूती के साथ चुनाव लड़े तो जीत सुनिश्चित है।

Web Title: MP Pappu Yadav accused Arvind Kejriwal of taking funding from terrorists, said- Raghav Chaddha gets calls more than 100 times

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे