मप्र : एनआरआई महिला ने विवाह प्रमाण-पत्र पाने के लिए नौ लाख रुपये बेवजह खर्च होने का आरोप लगाया
By भाषा | Updated: December 14, 2021 23:24 IST2021-12-14T23:24:36+5:302021-12-14T23:24:36+5:30

मप्र : एनआरआई महिला ने विवाह प्रमाण-पत्र पाने के लिए नौ लाख रुपये बेवजह खर्च होने का आरोप लगाया
ग्वालियर (मप्र), 14 दिसंबर एक एनआरआई महिला ने आरोप लगाया है कि उसने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में विवाह प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए व्यर्थ में नौ लाख रुपये खर्च किए और इस प्रक्रिया में तीन बार भारत आना पड़ा।
उसने मंगलवार को दावा किया कि बार-बार कनाडा से भारत आने में उसके नौ लाख रुपये खर्च हो चुके हैं, लेकिन सरकारी बाबू कनाडा दूतावास की अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नहीं मिलने की बात कह रहे हैं।
अंत में जब बात सामने आई तो ग्वालियर जिलाधिकारी कौशैन्द्र विक्रम सिंह ने हस्तक्षेप करके पूरे मामले की जानकारी लेकर कार्रवाई करने की बात कही है।
यह मामला ग्वालियर के पास भिंड जिले के गोहद निवासी नवजोत सिंह रंधावा (26) और उनकी पत्नी कनाडाई पत्नी अनुप्रीत कौर (40) का है। नवजोत रूस के एक होटल में शेफ थे और यहीं पर मुलाकात अनुप्रीत से हुई। अनुप्रीत कनाडा मूल की है और वहां इंजीनियर है।
दोनों की सात नवंबर, 2020 को ग्वालियर के गुरुद्वारा दाताबंदी छोड़ में शादी हई थी और गुरुद्वारे से शादी का प्रमाण-पत्र भी मिल गया था। इसी महीने दोनों ने ग्वालियर कलेक्ट्रेट में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) दफ्तर में विवाह प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन दिया। इस दौरान दोनों की एक बेटी का जन्म भी हो गया लेकिन अभी तक दोनों को विवाह का प्रमाण-पत्र नहीं मिला।
अनुप्रीत ने यहां मीडिया से कहा, “विवाह शाखा के बाबू ने दस हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। वह नहीं देने पर मुझे तीन बार कनाडा से ग्वालियर आना पड़ा और अब तक नौ लाख रुपए खर्च हो चुके हैं।’’
जिलाधिकारी ने मीडिया से कहा, ‘‘विवाह प्रमाण-पत्र एडीएम दफ्तर से जारी होता है और हो सकता है कि कोई तकनीकी दिक्कत आई हो। अब इस मामले को देखा जा रहा है और दंपति की हर संभव मदद की जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।