मप्र : खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई मोटरसाइकिल, दो लोगों की मौत, एक घायल

By भाषा | Updated: November 24, 2021 20:02 IST2021-11-24T20:02:04+5:302021-11-24T20:02:04+5:30

MP: Motorcycle collided with parked tractor-trolley, two killed, one injured | मप्र : खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई मोटरसाइकिल, दो लोगों की मौत, एक घायल

मप्र : खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई मोटरसाइकिल, दो लोगों की मौत, एक घायल

भिण्ड (मध्य प्रदेश), 24 नवंबर जिले में एक बाइक के सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा जाने से दोपहिया पर सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।

मेहगांव थाना प्रभारी डी. बी. एस. तोमर ने बुधवार को बताया कि यह हादसा मंगलवार रात करीब 11:30 बजे गिंगरखीग गांव के पास हुआ।

उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान जीतेंद्र तिवारी (28) और उसके चचेरे भाई अखिलेश तिवारी (25) के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि इस हादसे में उनके साथ आ रहा एक व्यक्ति घायल भी हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तोमर ने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ, जब ये लोग मालनपुर में शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर भिण्ड आ रहे थे।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: Motorcycle collided with parked tractor-trolley, two killed, one injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे