मप्र: सागर में एक वाहन से 200 किलो से अधिक चांदी बरामद

By भाषा | Updated: June 16, 2021 20:09 IST2021-06-16T20:09:18+5:302021-06-16T20:09:18+5:30

MP: More than 200 kg of silver recovered from a vehicle in Sagar | मप्र: सागर में एक वाहन से 200 किलो से अधिक चांदी बरामद

मप्र: सागर में एक वाहन से 200 किलो से अधिक चांदी बरामद

सागर, (मप्र) 16 जून मध्य प्रदेश के सागर जिले में चांदी की तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इनके पास से डेढ़ करोड़ रुपये कीमत की 215 किलोग्राम चांदी बरामद की है।

जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विक्रम सिंह कुशवाहा ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस दल ने पगारा रोड पर एक एसयूवी वाहन को रोका। वाहन की तलाशी में आभूषण और तार के रूप में 215 किलोग्राम चांदी बरामद की गई। यह चांदी आगरा, उत्तर प्रदेश से सागर लाई जा रही थी।

कुशवाहा ने बताया कि वाहन में सवार विमल जैन (45), राहुल जैन (22) और रिजवान (36) को हिरासत में लिया गया और बरामद की गई चांदी के बारे में इनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए लोग बरामद की गई चांदी से संबंधित कोई दस्तावेज फिलहाल पेश नहीं कर सके हैं।

उन्होंने कहा कि मामले में आगे जांच के लिए आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: More than 200 kg of silver recovered from a vehicle in Sagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे