मप्र : संपत्ति के विवाद में व्यक्ति ने ट्रैक्टर से तीन लोगों की कुचलकर हत्या की
By भाषा | Updated: November 28, 2020 20:15 IST2020-11-28T20:15:21+5:302020-11-28T20:15:21+5:30

मप्र : संपत्ति के विवाद में व्यक्ति ने ट्रैक्टर से तीन लोगों की कुचलकर हत्या की
होशंगाबाद (मप्र), 28 नवंबर मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में सिवनी मालवा तहसील के एक गांव में संपत्ति के विवाद में शनिवार को एक व्यक्ति ने कथित तौर पर एक ही परिवार के तीन लोगों की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
सिवनी मालवा पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक आकाश शर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 72 किलोमीटर दूर आयपा गांव में अनवर सिंह यदुवंशी ने संपत्ति के विवाद में राजेद्र यदुवंशी (40) , कुंवर यदुवंशी (35) और आयुष यदुवंशी (10) की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना संपत्ति के विवाद के चलते की गयी। इसके बाद आरोपी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस मामले में विस्तृत जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।