लाइव न्यूज़ :

दिग्गज कांग्रेस नेता का दावा, एमपी-छत्तीसगढ़ में स्ट्रांग रूम में हो रही है EVM से छेड़छाड़

By जनार्दन पाण्डेय | Updated: December 1, 2018 19:12 IST

 मध्य प्रदेश के सतना में ईवीएम में छेड़छाड़ की आंशका में जबर्दस्त हंगामा हुआ। रात करीब 11:30 बजे सैकड़ों लोग सतना के एक स्ट्रांग रूम के सामने इकट्ठा हो गए।

Open in App

दिग्गज कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने सोशल मीडिया में सीवीटीवी वीडियो शेयर करते हुए कहा कि इलेक्‍शन कमीशन को इसकी जांच करनी चाहिए। अहमद पटेल के मुताबिक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की जा रही है।

इसी में एक वीडियो उन्होंने शेयर किया है। असल में शुक्रवार को मध्य प्रदेश के सतना में ईवीएम में छेड़छाड़ की आंशका में जबर्दस्त हंगामा हुआ। रात करीब 11:30 बजे सैकड़ों लोग सतना के एक स्ट्रांग रूम के सामने इकट्ठा हो गए।

यह मामला सतना के उत्कृष्ट विद्यालय-1 का बताया जा रहा है। यहां शुक्रवार रात 9 से 10 बजे के बीच दो व्यक्ति स्ट्रांग रूम कार्टन लेकर जाते दिखे। इसके बाद मौके पर कांग्रेस, बसपा, सपाक्स पार्टी के  प्रत्याशियों समेत सतना विधायक पहुंचे। इस दौरान रिकॉर्ड किया गया वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।

कमालनाथ ने दिखाया था वीडियो, चुनाव अध‌िकारी बीजेपी के पक्ष में करा रहा था वोट

एमपी कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने एक वीडियो स्क्रीन पर दिखाते हुए आरोप लगाया कि कहीं पीठासीन अधिकारी मतदाताओं को यह कहता हुआ वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दो नंबर पर बटन दबा दो, जो भाजपा की चुनाव चिन्ह है।

कमलनाथ ने यह भी आरोप लगाया कि लहार विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ईवीएम में तोड़फोड़ की। कमलनाथ ने बताया कि हमने चुनाव आयोग से चुनाव के बारे में 50 शिकायतें की हैं।

कांग्रेस को ईवीएम में छेड़छाड़ होने की आशंका 

एमपी के देवास  जिले में 28 नवंबर को मतदान होने के बाद जिले की पांचों विधानसभाओं के प्रत्याशियों का राजनीतिक भविष्य ईवीएम में कैद हो चुका है। मतगणना 11 दिसंबर को होना है और ईवीएम मशीनों को बीएनपी परिसर स्थित केंद्रीय विद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूमों में रखवाया गया है।

कांग्रेस को ईवीएम से छेड़छाड़ की आशंका है। इसके साथ ही वेब कैमरों से हो रही निगरानी को भी पारदर्शिता पूर्ण करवाने की चाह भी कांग्रेस को है। इसके लिए शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी की ओर से मुख्य चुनाव आयुक्त निर्वाचन आयोग नई दिल्ली को पत्र लिखकर मांग की गई है कि पारदर्शिता बरतते हुए सभी प्रत्याशियों व आमजन को वेब कैमरों के एक्सेस कोड उपलब्ध करवाए जाएं जिससे आमजन भी अपने वोटों की सुरक्षित स्थिति देख सकें।

ऐसा कार्य पिछले चुनावों में किया जा चुका है। इसके साथ ही स्ट्रांग रूमों में एंटी हैकिंग जैमर भी लगाया जाए जिससे मशीनों से किसी प्रकार की छेडख़ानी न हो सके।

टॅग्स :विधानसभा चुनावमध्य प्रदेश चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारविधानसभा चुनाव 2025-26ः 12 राज्य और 1.68 लाख करोड़ रुपये खर्च, महिलाओं को नकद सहायता देने की योजना, फ्री-फ्री में हो सकता...

भारतकेवल डिजिटल फौज खड़ी करने से क्या होगा?, कितनी बड़ी होगी और कैसे काम करेगी?

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

भारत4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के मतदान शुरू, जानें कौन आगे, कौन पीछे

भारतबेतिया विधानसभा सीटः कांग्रेस गढ़ पर भाजपा का कब्जा?, जानिए समीकरण और मतदाता संख्या, कौन मारेगा बाजी

भारत अधिक खबरें

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा