‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म की MP के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की जमकर तारीफ, कहा ‘जेनोसाइड म्यूजियम’ बनाने के लिए देंगे राज्य में जमीन

By आजाद खान | Updated: March 26, 2022 07:59 IST2022-03-26T07:54:46+5:302022-03-26T07:59:13+5:30

इस पर बोलते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "अगर हमें यहां ‘जेनोसाइड म्यूजियम’ बनाने की इजाजत दी गई तो यह पूरी दुनिया के लिए मानवता का प्रतीक बन जाएगा।"

MP CM Shivraj Singh Chouhan praised film The Kashmir Files said suggested director vivek agnihotri give land build Genocide Museum | ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म की MP के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की जमकर तारीफ, कहा ‘जेनोसाइड म्यूजियम’ बनाने के लिए देंगे राज्य में जमीन

‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म की MP के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की जमकर तारीफ, कहा ‘जेनोसाइड म्यूजियम’ बनाने के लिए देंगे राज्य में जमीन

Highlightsमध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म की खूब तारीफ की है। फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री के सुझाव पर प्रदेश में ‘जेनोसाइड म्यूजियम’ बनाने की भी बात कही है। इसके लिए सीएम शिवराज चौहान जमीन और अन्य जरूरी मदद चीजें मुहैया कराएगे।

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को ‘द कश्मीर फाइल्स’ को विस्थापित कश्मीरी पंडितों के दर्द और पीड़ा को दर्शाने वाली फिल्म बताया है। उन्होंने कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री के सुझाव पर प्रदेश में ‘जेनोसाइड म्यूजियम’ यानी नरसंहार से जुड़ा संग्रहालय और कला केंद्र बनाया जाएगा। शिवराज ने अग्निहोत्री और भोपाल में बसे कश्मीरी पंडित समुदाय के कुछ सदस्यों के साथ यहां स्मार्ट सिटी पार्क में पौधे लगाए हैं। आपको बता दें कि आजकल देश भर में  ‘द कश्मीर फाइल्स’ की चर्चा है और इसे लेकर विवाद भी चल रहे हैं। 

‘‘जेनोसाइड म्यूजियम’’ के लिए जमीन देगी सरकार-शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘फिल्म के जरिये दुनिया को कश्मीर के विस्थापित पंडितों के दर्द और पीड़ा के बारे में पता चला। विवेक अग्निहोत्री ने सुझाव दिया है कि मध्य प्रदेश में एक ‘‘जेनोसाइड म्यूजियम’’ बनना चाहिए। हमारी सरकार इसके लिए जमीन और जरूरी मदद मुहैया कराएगी।’’ 

सीएम शिवराज ने फिल्म और निर्देशक की खूब तारीफ की

शिवराज ने 1990 में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा समुदाय को निशाना बनाने और घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन के मुद्दे को उठाने के लिए अग्निहोत्री के साहस की तारीफ भी की। 
उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे कश्मीरी पंडित भाइयों और बहनों के दर्द को सामने लाने के लिए एक साहसिक कार्य है, जो दुनिया के सामने कभी नहीं आया। मैं विवेक अग्निहोत्री के साहस को सलाम करता हूं।’’ इससे पहले अग्निहोत्री ने यहां ‘जेनोसाइड म्यूजियम’ स्थापित करने की बात कही। 

जेनोसाइड म्यूजियम’ बनेगा पूरी दुनिया के लिए मानवता का प्रतीक- सीएम शिवराज सिंह चौहान

इस पर शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा, ‘‘भारत मानवता का प्रतीक रहा है। हम मानवता की पहचान से ही विश्व गुरु बनेंगे। मध्य प्रदेश शांति प्रिय लोगों की भूमि है। अगर हमें यहां ‘जेनोसाइड म्यूजियम’ बनाने की इजाजत दी गई तो यह पूरी दुनिया के लिए मानवता का प्रतीक बन जाएगा।’’ आपको बता दें कि अग्निहोत्री ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को मनोरंजन कर से छूट देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि वह भोपाल के हैं, जबकि उनकी पत्नी और अभिनेत्री पल्लवी जोशी इंदौर से हैं। 

Web Title: MP CM Shivraj Singh Chouhan praised film The Kashmir Files said suggested director vivek agnihotri give land build Genocide Museum

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे