MP CM Oath Ceremony: मोहन यादव बने मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री, जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ

By अंजली चौहान | Published: December 13, 2023 11:35 AM2023-12-13T11:35:33+5:302023-12-13T11:55:47+5:30

मोहन यादव के अलावा, जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली है।

MP CM Oath Ceremony Madhya Pradesh gets new CM Mohan Yadav takes oath | MP CM Oath Ceremony: मोहन यादव बने मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री, जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ

MP CM Oath Ceremony: मोहन यादव बने मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री, जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ

Highlightsआज मध्य प्रदेश में नये सीएम ने शपथ ले ली हैमोहन यादव एमपी के नए सीएम हैंकार्यक्रम में पीएम मोदी समेत बीजेपी के शीर्ष नेता शामिल हुए

MP CM Oath Ceremony: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी आज प्रदेश को नया मुख्यमंत्री सौंप चुकी है। बीजेपी के नवनिर्वचित सीएम मोहन यादव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहें।

बीजेपी द्वारा अपनी असामान्य सीएम पसंद की घोषणा के साथ मुख्यमंत्रियों के नामों पर सस्पेंस खत्म होने के बाद, अब कैबिनेट बर्थ को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। मोहन यादव के अलावा, जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली है। 

मध्य प्रदेश में आयोजित सीएम शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के अलावा, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत अन्य दिग्गज नेता समारोह में मौजूद रहें। 

वहीं, छत्तीसगढ़ में भी आज ही शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है। मध्य प्रदेश के बाद अब शाम के समय छत्तीसगढ़ में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का शपथ ग्रहण होगा। इस दौरान पीएम मोदी समेत अन्य नेता भी सीधा एमसी से छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगे। 

बता दें कि विधानसभा चुनाव 2023 मेंचार राज्यों के चुनाव में तेलंगाना छोड़ बीजेपी ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में जीत हासिल की। इस बीच, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा 15 दिसंबर को शपथ लेंगे। 

Web Title: MP CM Oath Ceremony Madhya Pradesh gets new CM Mohan Yadav takes oath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे