MP Cabinet Expansion:CM मोहन का ‘मंत्रिमंडल’, 28 मंत्रियों ने ली शपथ, शिवराज सरकार के 6 मंत्रियों को ही जगह, 10 की छुट्टी

By आकाश सेन | Published: December 25, 2023 05:58 PM2023-12-25T17:58:50+5:302023-12-25T18:02:47+5:30

भोपाल: एमपी की मोहन सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो चुका है ... सीएम डॉ मोहन यादव की टीम में 28 मंत्रियों ने शपथ ली है। जिसमें 18 कैबिनेट और 10 राज्यमंत्रियों ने ली शपथ है। मंत्रिमंडल विस्तार में सीनियर विधायकों के साथ ही युवाओं और महिलाओं को प्रतिनिधित्व देकर। एक बेहतर सोशल इंजीनियरिंग देखने को मिली है।हालाकी शिवराज सरकार के 6 ही मंत्रियों को मोहन मंत्रिमंडल में जगह दी गई है।

MP Cabinet Expansion:CM Mohan's 'cabinet', 28 ministers took oath, only 6 ministers of Shivraj government got place, 10 left | MP Cabinet Expansion:CM मोहन का ‘मंत्रिमंडल’, 28 मंत्रियों ने ली शपथ, शिवराज सरकार के 6 मंत्रियों को ही जगह, 10 की छुट्टी

MP Cabinet Expansion:CM मोहन का ‘मंत्रिमंडल’, 28 मंत्रियों ने ली शपथ, शिवराज सरकार के 6 मंत्रियों को ही जगह, 10 की छुट्टी

Highlightsटीम मोहन में 28 विधायकों को दिलाई गई मंत्रिमंडल की शपथ।शिवराज सरकार के 6 मंत्रियों को ही जगह, 10 की छुट्टी।पहली बार जीतकर आए ये 6 विधायकों को भी मंत्री बनाया गया।ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक 3 विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह।

भोपाल: CM डॉ मोहन यादव के मंत्रिमंडल में 28 मंत्रियों को शामिल किया गया है । जिसमें 18 कैबिनेट मंत्री और 10 राज्य मंत्री बनाएं गए है । खास बात ये  है कि मोहन सरकार में शिवराज सरकार के 6 मंत्रियों को ही जगह दी गई है। जबकि 10 पूर्व मंत्रियों की छुट्टी कर दी गई है। शिवराज सरकार में 33 मंत्री  थे जिनमें से  2 चुनाव नहीं लड़े, 31 मंत्री चुनाव मैदान में उतरे थे। जिनमें से 12 चुनाव हार गए थे। 19 मंत्री जीते थे। जिनमें से डॉ मोहन यादव मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और  राजेंद्र शुक्ला उपमुख्यमंत्री बने। इनके अलावा 6 विधायकों को मोहन मंत्री मंडल में जगह दी गई है। जिसमें तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, इंदर सिंह परमार, विजय शाह, विश्वास सारंग, प्रद्युम्न सिंह तोमर जबकि दस पूर्व मंत्रियों को जगह नहीं दी गई है । 

10 पूर्व मंत्रियों को मंत्रिमंडल में नहीं मिली जगह 

गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, मीना सिंह, प्रभुराम चौधरी, उषा ठाकुर, ओमप्रकाश सखलेचा, हरदीप सिंह डंग, बृजेंद्र सिंह यादव, बृजेंद्र प्रताप सिंह, बिसाहू लाल

इन्होंने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
 कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, करण सिंह वर्मा, उदयप्रताप सिंह
 कुंवर विजय शाह, तुलसीराम सिलावट, एंदल सिंह कंसाना, निर्मला भूरिया, गोविंद सिंह राजपूत, विश्वास सारंग
नारायण सिंह कुशवाह, नागर सिंह चौहान, चैतन्य कश्यप, इंदर सिंह परमार, राकेश शुक्ला, प्रद्युम्न सिंह तोमर, संपतिया उईके 
 
राज्य मंत्री के रूप में इन्होंने ली शपथ
राज्य मंत्री के रूप में कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जायसवाल, लखन पटेल, नारायण सिंह पंवार, गौतम टेटवाल नरेंद्र शिवाजी पटेल, प्रतिमा बागरी, राधा सिंह, दिलीप अहिरवार ने शपथ ली ।

पहली बार जीतकर आए ये 6 विधायकों को भी मंत्री बनाया गया

मोहन मंत्रिमंडल में  पहली बार जीतकर आए ये 6 विधायकों को भी मंत्री बनाया गया है । जिसमें प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, संपतिया उइके, नरेंद्र पटेल, प्रतिमा बागरी, राधा सिंह शामिल है। इनमें प्रहलाद सिंह पटेल दमोह से सांसद और केंद्र में मंत्री थे। वे नरसिंहपुर सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। राकेश सिंह जबलपुर से सांसद थे। वे जबलपुर पश्चिम से जीतकर विधायक बने।

5 महिला विधायकों को टीम मोहन में शामिल किया गया 

आधी आबादी यानी महिलाओं को भी मोहन की टीम में अच्छी खासी जगह दी गई 28 में से 5 महिला विधायकों को टीम मोहन में शामिल किया गया है। जिसमें संपतिया उइके और निर्मला भूरिया को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है .। तो वही कृष्णा गौर,प्रतिमा बागरी और राधा सिंह को राज्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।

ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक 3 विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह
वही मोहन मंत्रिमंडल में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक 3 विधायकों को मंत्री बनाया गया है । जिसमें  तुलसीराम सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत और प्रद्युम्न सिंह तोमर को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। हालाकी शिवराज सरकार में मंत्री रहे प्रभुराम चौधरी और बृजेन्द्र सिंह यादव को मोहन मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 3 दिसंबर को आया था। जिसके ठीक 10 दिन बाद 13 दिसंबर को सीएम डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उनके साथ जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी। 12 दिन बाद आज मंत्रिमंडल विस्तार हुआ।28 मंत्रियों में से 12 ओबीसी, 7 सामान्य वर्ग 5 अनूसुचित जाति और 4 अनुसूचित जनजाति से हैं। जिससे सभी वर्गों को साधा जा सके।

Web Title: MP Cabinet Expansion:CM Mohan's 'cabinet', 28 ministers took oath, only 6 ministers of Shivraj government got place, 10 left

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे