MP Cabinet Expansion News: CM मोहन के मंत्रिमंडल का नया फॉर्मूला ‘L’, विधानसभा सत्र के बाद कैबिनेट विस्तार होने की संभावना

By आकाश सेन | Published: December 19, 2023 04:39 PM2023-12-19T16:39:55+5:302023-12-19T16:43:23+5:30

भोपाल: एमपी के नए कप्तान यानी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की नई टीम के ऐलान को लेकर नए - नए फॉर्मूले सामने आ रहे है। पहले माना जा रहा था कि गुजरात फॉर्मूले के तहत मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। जिसमें सभी नए विधायकों को मंत्री पद दिया जा सकता है। लेकिन अब नया एल फॉर्मूला सामने आया है। जिसके तहत प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों या तो प्रदेश के सभी संभागों से एक एक विधायक को मंत्री बनाया जा सकता है। जिससे साफ है कि मिशन 29 की झलक डॉ मोहन यादव की कैबिनेट विस्तार में देखने को मिलेगी।

MP Cabinet Expansion News: New formula 'L' of CM Mohan's cabinet, possibility of cabinet expansion after the assembly session | MP Cabinet Expansion News: CM मोहन के मंत्रिमंडल का नया फॉर्मूला ‘L’, विधानसभा सत्र के बाद कैबिनेट विस्तार होने की संभावना

MP Cabinet Expansion News: CM मोहन के मंत्रिमंडल का नया फॉर्मूला ‘L’, विधानसभा सत्र के बाद कैबिनेट विस्तार होने की संभावना

HighlightsCM मोहन मंत्रिमंडल का विस्तार फिलहाल टला !नए लोकसभा फॉर्मूले के तहत होगा टीम मोहन का विस्तार।पूर्व सांसदों के साथ जातिगत संतुलन के साथ बनेगी टीम मोहन।कई नए चेहरे भी नजर आएंगे कैबिनेट में।विधानसभा सत्र संपन्न होने के बाद होगा कैबिनेट का विस्तार ।

भोपाल: मध्य प्रदेश में नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के शपथ ग्रहण के बाद से ही सभी की निगाहें मंत्रिमंडल पर टिकी हुई है। कैबिनेट में लोकसभा सीटों को कवर करने का फॉर्मूला लागू हो सकता है। बताया जा रहा है कि एमपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बाद मोहन मंत्रिमंडल के विस्तार किया जा सकता है।

मोहन यादव की कैबिनेट में लोकसभा सीट का फॉर्मूला लागू हो सकता है। मंत्रिमंडल में लोकसभा चुनाव के चलते फॉर्मूले पर मंथन किया जा रहा है। लोकसभा सीटों के गणित से फिलहाल कैबिनेट विस्तार अटका हुआ है। मंत्रिमंडल छोटा रहेगा, इसलिए अधिक उलझन हो रही है। विधानसभा सत्र के बाद एमपी मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें लगाई जा रही है।


‘L फॉर्मूले’ में ये होगा खास

यह भी बताया जा रहा है कि इस बार नए पुराने चेहरों को मौका दिया जा सकता है। दूसरा इस बार हर लोकसभा सीट से एक विधायक को मंत्री बनाया जा सकता है। तीसरा, जातिगत समीकरण साधने के लिए सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व मिल सकता है। चौथा, सांसदी छोड़कर आए नेताओं को भी कैबिनेट में जगह मिल सकती हैं।

रविवार को जेपी नड्डा से CM मोहन यादव समेत अन्य नेताओं ने की थी मुलाकात

इसके पहले रविवार को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से सीएम डॉ. मोहन यादव, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेन्द्र शुक्ल, बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल के साथ, एमपी बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा की बैठक हुई थी। बैठक में लगभग नाम तय हो गए थे। नए चेहरों के साथ कुछ पुराने चेहरों को भी मंत्रिमंडल में जगह देने पर सहमति बनी थी। इस चुनाव में 33 में से 31 मंत्रियों को टिकट दिया गया था। इसमें से 12 चुनाव हार गए, जबकि 19 मंत्री चुनाव जीतकर फिर विधानसभा पहुंचे हैं। हालाकी की माना जा रहा था कि 19 दिसंबर को ही मंत्रिमंडल विस्तार हो जाएगा । लेकिन एक बार फिर टीम मोहन के विस्तार पर विराम लग गया है ।

इन्हें बनाया जा सकता हैं मंत्री

प्रदेश में 15 से 18 मंत्री बनाए जा सकते हैं। उसके बाद जरुरत पड़ने पर विस्तार किया जा सकता है। कैबिनेट विस्तार की सूची लगभग तैयार कर ली गई है। जिसमें प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह, रीति पाठक राव उदय प्रताप सिंह, गोविंद राजपूत, भूपेंद्र सिंह, तुलसी सिलावट जैसे बड़े नाम लिस्ट में शामिल है।

सिंधिया समर्थकों के कट सकते हैं नाम !

इस बार की कैबिनेट में सिंधिया समर्थक विधायकों के चेहरे कम दिखाई दे सकते हैं। सिंधिया समर्थक विधायकों के नाम कट सकते है। मंत्रिमंडल में क्षेत्रीय और जाति समीकरण को देखकर कैबिनेट का विस्तार किया जा सकता हैं।

विधानसभा सत्र के बाद होगा कैबिनेट का विस्तार

एमपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र जारी है। बताया जा रहा है कि सत्र के बाद कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री व नरसिंहपुर से बीजेपी विधायक प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि था मेरे अनुभव के हिसाब से बीच सदन में कैबिनेट का विस्तार नहीं होता, बाकी देखो क्या होता है। जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे है कि विधानसभा सत्र के बाद ही मोहन मंत्रिमंडल का विस्तार होगा।


ऐसे में पूर्व सीएम शिवराज ने भी नड्डा से मुलाकात की है।अब माना जा रहा है कि पार्टी मिशन 2024 यानी लोकसभा चुनाव को देखते हुए एल फॉर्मूले पर काम करेगी । जिसके लिए दिल्ली से भी संदेश आ चुका है। सभी लोकसभा सीटों में आने वाले विधानसभा क्षेत्रों को ध्यान में रखकर अब टीम मोहन का विस्तार होगा।  ऐसे में देखना ये अहम है कि फॉर्मूले एल में कौन कौन से विधायक फिट बैठते है और किसे मंत्री पद का तोहफा मिलता है। लेकिन पूर्व सांसद और सीनियर विधायकों की क्या भूमिका होगी ये भी देखना बेहद दिलचस्प होगा ।

Web Title: MP Cabinet Expansion News: New formula 'L' of CM Mohan's cabinet, possibility of cabinet expansion after the assembly session

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे