MP: नतीजों ने बता दिया मुद्दों से ध्यान हटाती है भाजपा, सीएम कमलनाथ ने कहा- देश में है निराशा का माहौल

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: October 25, 2019 06:07 AM2019-10-25T06:07:09+5:302019-10-25T06:07:09+5:30

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि चार-पांच माह पूर्व महाराष्ट्र, हरियाणा में लोकसभा चुनाव में भाजपा जितने अधिक मार्जिन से जीती थी और आज उसके उलट उतनी ही मार्जिन से हार गई. जनता को गलती का अहसास हुआ यह परिणाम बता रहा है.

MP bypolls: results told that BJP diverts attention from issues says kamal nath | MP: नतीजों ने बता दिया मुद्दों से ध्यान हटाती है भाजपा, सीएम कमलनाथ ने कहा- देश में है निराशा का माहौल

File Photo

Highlightsमध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि झाबुआ, महाराष्ट्र और हरियाणा में आए चुनाव परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि भाजपा मुद्दों से ध्यान हटाती है. उन्होंने कहा कि देश के मतदाता को अब एहसास हो रहा है कि उनसे गलती हुई थी.मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह बात आज झाबुआ उपचुनाव के परिणाम आने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कही. 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि झाबुआ, महाराष्ट्र और हरियाणा में आए चुनाव परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि भाजपा मुद्दों से ध्यान हटाती है. उन्होंने कहा कि देश के मतदाता को अब एहसास हो रहा है कि उनसे गलती हुई थी.मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह बात आज झाबुआ उपचुनाव के परिणाम आने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कही. 

उन्होंने कहा कि भाजपा कभी राष्ट्रवाद, कभी धारा 370, कभी पाकिस्तान की बात करके लोगों का ध्यान मूल मुद्दों से हटाने का प्रयास किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने कभी नौजवानों की रोजगार की बात नहीं की, किसानों की बात नहीं की, व्यापारियों के हित के बारे में नहीं बोला, उनकी सोच यह बतलाती है कि वह विकास और लोगों के हित के बजाय उन मुद्दों पर बात कर रही है जिसमें देश का भविष्य सुरक्षित नहीं है.

उन्होंने कहा कि चार-पांच माह पूर्व महाराष्ट्र, हरियाणा में लोकसभा चुनाव में भाजपा जितने अधिक मार्जिन से जीती थी और आज उसके उलट उतनी ही मार्जिन से हार गई. जनता को गलती का अहसास हुआ यह परिणाम बता रहा है. चुनाव परिणाम बतलाते हैं कि देश की जनता भाजपा की दुर्भावना की राजनीति को पहचानती है.

मंदी के दौर से अछूता है मध्यप्रदेश

कमलनाथ ने कहा कि आज देश में मंदी का दौर है, लेकिन मध्यप्रदेश इससे अछूता है. मंदी का बहुत बड़ा कारण है कि लोगों की आशाएं केन्द्र सरकार से समाप्त हो गई हैं. मध्यप्रदेश में ऐसा नहीं है, इसलिए यहां मंदी नहीं है, क्योंकि प्रदेश की जनता कांग्रेस की सरकार से निराश नहीं है जबकि देश की जनता भाजपा की सरकार से पूरी तरह निराश हो चुकी है. उन्होंने कहा कि आज देश का पूरा बैंकिंग सिस्टम ठप है इन सब असफलताओं का अहसास देश की जनता को हो रहा है. उन्होंने कहा कि देश की जनता से नौजवानों से, किसानों से, मजदूरों से यह आग्रह करुंगा कि वे भाजपा की सरकार की नाकामयाबियों को पहचानें और अपने भविष्य को सुरक्षित बनाएं.

जीत बताती है कांग्रेस पर है जनता का विश्वास

मुख्यमंत्री ने कहा कि झाबुआ की जीत बताती है कि लोगों का कांग्रेस पर विश्वास कायम है. पिछले साढ़े सात महीनों में हमने इस विश्वास को मजबूत बनाने के लिए नियत और नीति के जरिए यह बताया है कि हम काम करने में विश्वास रखते हैं. जनता को दिए गए वचनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. जनता जान चुकी है कि प्रदेश में घोषणाओं और कलाकारी की राजनीति समाप्त हो गई है. उन्होंने कहा कि हमने जनता को जो वचन दिया है इसका जवाब हम जनता को देंगे भाजपा को नहीं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने 15 साल झूठ बोला और आज भी उसकी झूठ बोलने, गुमराह करने और भ्रम फैलाने की राजनीति खत्म नहीं हुई. उन्होंने कहा कि भाजपा को इस परिणाम के बाद सच्चाई बोलने की प्रेक्टिस करना चाहिए.

Web Title: MP bypolls: results told that BJP diverts attention from issues says kamal nath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे