लाइव न्यूज़ :

MP Assembly Election 2023: कमलनाथ को घर में घरेंगे अमित शाह!, कल छिंदवाड़ा का दौरा करेंगे, आंचल कुंड दादा दरबार जाएंगे, केवल एक बार चुनाव हारे हैं मप्र कांग्रेस अध्यक्ष 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 24, 2023 20:21 IST

MP Assembly Election 2023: छिंदवाड़ा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ का गढ़ माना जाता है और यहां आदिवासी समुदाय की आबादी करीब 35 से 40 फीसदी है।

Open in App
ठळक मुद्देमध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।आदिवासी समुदाय के पवित्र स्थान पर पूजा अर्चना करेंगे। आदिवासी समुदाय का इस धार्मिक स्थल से गहरा नाता है।

MP Assembly Election 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को मध्य प्रदेश के महाकौशल क्षेत्र में छिंदवाड़ा जिले का दौरा करेंगे और वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। छिंदवाड़ा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ का गढ़ माना जाता है और यहां आदिवासी समुदाय की आबादी करीब 35 से 40 फीसदी है।

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। सूत्रों ने बताया कि शाह छिंदवाड़ा दौरे की शुरुआत आंचल कुंड दादा दरबार में जाकर करेंगे और आदिवासी समुदाय के पवित्र स्थान पर पूजा अर्चना करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा नेतृत्व आदिवासी प्रतीकों एवं नायकों को सम्मानित करके समुदाय को आकर्षित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि इस क्षेत्र के आदिवासी समुदाय का इस धार्मिक स्थल से गहरा नाता है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी आर्शीवाद लेने के लिए नियमित रूप से आंचल कुंड दादा दरबार जाते हैं। आंचल कुंड में पिछले 200 सालों से अखंड ज्योति जल रही है तथा यह क्षेत्र के आदिवासी समुदाय के लिए एक पवित्र स्थान है।

मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री एवं छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने कहा, ‘‘ अमित शाह जी आंचल कुंड में पूजा करेंगे और वहां आदिवासी समुदाय के साथ दोपहर का भोजन भी करेंगे।’’ पटेल ने कहा, "इस बार हम छिंदवाड़ा से विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव दोनों जीतने जा रहे हैं और पार्टी ने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित किया है।"

उन्होंने कहा कि आंचल कुंड में पूजा करने के बाद शाह पुलिस लाइन में जनसभा को संबोधित करेंगे जहां बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। पटेल ने कहा कि आदिवासी वोटों ने छिंदवाड़ा से कमलनाथ की जीत में अहम भूमिका निभाई है लेकिन भाजपा को इस बार उनसे जीतने का भरोसा है।

इससे पहले कमलनाथ ने संवाददाताओं से कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छिंदवाड़ा आए थे, लेकिन कांग्रेस ने क्षेत्र की सभी सीटों पर जीत हासिल की। छिंदवाड़ा जिला मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा में सात विधायक भेजता है।

उन्होंने शाह के अपने पारंपरिक निर्वाचन क्षेत्र के दौरे के बारे में सवाल करने पर कहा कि छिंदवाड़ा में चुनाव हमेशा जनता और भाजपा के बीच होता है और वहां के लोगों ने 44 साल से मुझ पर भरोसा और प्यार किया है और यह प्यार और विश्वास बरकरार रहेगा चाहे कोई वहां आए या जाए।

कमलनाथ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से नौ बार और उनकी पत्नी और बेटे एक-एक बार जीत चुके हैं। वर्तमान में उनके पुत्र नकुल नाथ छिंदवाड़ा से सांसद हैं। कमलनाथ केवल एक बार छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव हारे हैं जब भाजपा के दिग्गज और पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा ने 1997 के उपचुनाव में उन्हें हराया था।

मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से केवल छिंदवाड़ा एकमात्र सीट थी जहां 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को जीत मिली थी और कमलनाथ के पुत्र नकुल नाथ ने अपने पहले चुनाव में 37 हजार से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी। पार्टी सूत्रों ने बताया कि 2014 के लोकसभा चुनाव में कमलनाथ छिंदवाड़ा से रिकॉर्ड नौंवी बार 1.16 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीते थे।

टॅग्स :Kamal Nathमध्य प्रदेशmadhya pardeshकांग्रेसछिंदवाड़ाchhindwara-pc
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील