हेरोइन की तस्करी के आरोप में मोजाम्बिक का नागरिक गिरफ्तार: सीमा शुल्क विभाग

By भाषा | Updated: July 24, 2021 22:31 IST2021-07-24T22:31:22+5:302021-07-24T22:31:22+5:30

Mozambican citizen arrested for heroin smuggling: Customs | हेरोइन की तस्करी के आरोप में मोजाम्बिक का नागरिक गिरफ्तार: सीमा शुल्क विभाग

हेरोइन की तस्करी के आरोप में मोजाम्बिक का नागरिक गिरफ्तार: सीमा शुल्क विभाग

नयी दिल्ली, 24 जुलाई सीमा शुल्क अधिकारियों ने यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे पर 2.8 करोड़ रुपये की हेरोइन की तस्करी करने की कोशिश करने के आरोप में मोजाम्बिक के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है। शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार यह जानकारी सामने आई है।

उसमें कहा गया है कि आरोपी को 16 जुलाई को जोहानिसबर्ग से दोहा के रास्ते यहां पहुंचने के बाद रोका गया था।

सीमा शुल्क विभाग द्वारा जारी बयान में कहा गया है, "व्यक्तिगत और सामान की विस्तृत तलाशी और पूछताछ पर, यात्री ने हेरोइन रखने की बात स्वीकार की।"

बयान में कहा गया है कि हेरोइन को अंतर्ग्रहण के जरिए शरीर के अंदर छिपाकर रखा गया था और उसे यात्री के पास से बरामद कर लिया गया।

बरामद हेरोइन का वजन 400 ग्राम है और इसकी कीमत 2.8 करोड़ रुपये आंकी गई है।

बयान में कहा गया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और हेरोइन को जब्त कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mozambican citizen arrested for heroin smuggling: Customs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे