शिक्षकों के कौशल और प्रशिक्षण के लिए सीबीएसई और एआईसीटीई के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर
By भाषा | Updated: April 5, 2021 23:07 IST2021-04-05T23:07:21+5:302021-04-05T23:07:21+5:30

शिक्षकों के कौशल और प्रशिक्षण के लिए सीबीएसई और एआईसीटीई के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर
नयी दिल्ली, पांच अप्रैल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध स्कूलों के शिक्षकों और छात्रों के कौशल को बढ़ाने और प्रशिक्षण देने के लिए सीबीएसई और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के बीच सोमवार को सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।
सीबीएसई के अध्यक्ष मनोज आहूजा ने कहा, “छात्रों की सहायता के लिए सीबीएसई और एआईसीटीई के बीच सहयोग लंबा चलेगा क्योंकि अब उन्हें तकनीक के उभरते हुए क्षेत्रों के बारे में जानने को मिलेगा और समय पर जानकारी हासिल होगी।”
एआईसीटीई के अध्यक्ष अनिल डी सहस्रबुद्धे के अनुसार, “एआईसीटीई के डिजिटल माध्यम से पढ़ाई के मंच उन तौर तरीकों को बदल देंगे जिनसे अब तक छात्र पढ़ते आए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।