ऑपरेशन के बाद जच्चा-बच्चा की मौत; झोलाछाप डॉक्टर व संचालक गिरफ़्तार

By भाषा | Published: March 20, 2021 11:46 AM2021-03-20T11:46:59+5:302021-03-20T11:46:59+5:30

Mother-child death after operation; Hawk doctor and operator arrest | ऑपरेशन के बाद जच्चा-बच्चा की मौत; झोलाछाप डॉक्टर व संचालक गिरफ़्तार

ऑपरेशन के बाद जच्चा-बच्चा की मौत; झोलाछाप डॉक्टर व संचालक गिरफ़्तार

सुलतानपुर (उप्र), 20 मार्च उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक कथित झोलाछाप डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन किये जाने के बाद जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर डॉक्टर और अस्पताल संचालक को गिरफ़्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने शनिवार को बताया कि जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूरे मल्लाहन का पुरवा गांव निवासी राजाराम कोरी की 35 वर्षीया पत्नी पूनम को प्रसव पीड़ा होने पर बृहस्पतिवार को डीह गांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के बाद प्रसूता व नवजात शिशु की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि मृतका के पति राजाराम की तहरीर पर अस्पताल संचालक खीरी जिले के मितौली थाना क्षेत्र के राजेश कुमार साहनी व अयोध्या जिले के थाना पूरा कलन्दर निवासी झोलाछाप डाक्टर राजेंद्र कुमार शुक्ल के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार चिकित्सक आठवीं कक्षा जबकि संचालक 12वीं कक्षा पास है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mother-child death after operation; Hawk doctor and operator arrest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे