कन्नूर (केरल), 13 जून केरल के कन्नूर में डेढ वर्षीय बच्ची की पिटाई कर उसे घायल करने के आरोप में उसकी मां और सौतेले पिता को रविवार को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘घायल बच्ची को यहां के चिकित्सा महाविद्यालय में भर्ती कराया गया है। हमने उसकी मां और सौतेले पिता को हिरासत में ले लिया है।’’
उन्होंने बताया कि डेढ़ साल की बच्ची की नानी की शिकायत पर किशोर न्याय (बच्चे की देखभाल एवं सुरक्षा) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।