तीन नए कृषि कानूनों का ज्यादातर राज्यों ने स्वागत किया है : केंद्रीय मंत्री

By भाषा | Updated: August 8, 2021 20:40 IST2021-08-08T20:40:02+5:302021-08-08T20:40:02+5:30

Most of the states have welcomed the three new agriculture laws: Union Minister | तीन नए कृषि कानूनों का ज्यादातर राज्यों ने स्वागत किया है : केंद्रीय मंत्री

तीन नए कृषि कानूनों का ज्यादातर राज्यों ने स्वागत किया है : केंद्रीय मंत्री

हैदराबाद, आठ अगस्त केंद्रीय मंत्री भगवंत खुबा ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों का देश के कई राज्यों ने स्वागत किया है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि ये कानून निश्चित तौर पर किसानों के लिए लाभकारी हैं।

नवीकरणीय ऊर्जा, रसायन और उर्वरक राज्यमंत्री ने कहा कि नए कानून से कृषि क्षेत्र में काफी निवेश आएंगे और किसान अपने उत्पाद को देश के किसी भी कोने में अच्छी क़ीमत पर बेच सकते हैं।

मंत्री के अनुसार देश के ज़्यादातर राज्यों ने कानूनों का स्वागत किया है और किसानों को इससे फ़ायदा होगा।

खुबा ने कहा कि किसानों के फ़ायदे और 2022 तक उनकी आमद दोगुनी करने के लिए प्रधानमंत्री ने कई कदम उठाए हैं। इस कदम के तहत केंद्र सरकार बंद पड़े पांच उर्वरक संयंत्रों को पुनर्जीवित कर रही है और इसमें तेलंगाना का रामागुंडम संयंत्र भी शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Most of the states have welcomed the three new agriculture laws: Union Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे