महाराष्ट्र में 14 अप्रैल से 15 दिन का कर्फ्यू कोविड-19 के 60 हजार से अधिक नये मामले, 281 की मौत

By भाषा | Updated: April 13, 2021 22:00 IST2021-04-13T22:00:32+5:302021-04-13T22:00:32+5:30

More than 60 thousand new cases of Kovid-19, 15 days curfew in Maharashtra from April 14, 281 deaths | महाराष्ट्र में 14 अप्रैल से 15 दिन का कर्फ्यू कोविड-19 के 60 हजार से अधिक नये मामले, 281 की मौत

महाराष्ट्र में 14 अप्रैल से 15 दिन का कर्फ्यू कोविड-19 के 60 हजार से अधिक नये मामले, 281 की मौत

पुणे/मुंबई, 13 अप्रैल महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 60,212 नये मामले सामने आए और 281 लोगों की मौत हो गई। वहीं, राज्य सरकार ने हालात पर गौर करते हुए 14 अप्रैल रात आठ बजे से 15 दिनों का राज्यव्यापी कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नये मामलों के सामने आने के साथ राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 35,19,208 हो गई, जबकि अब तक कुल 58,526 लोगों की महामारी से मौत हो चुकी है।

संक्रमण के मामले चिंताजनक तरीके से बढ़ने के मद्देनजर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नीत महाविकास आघाडी सरकार ने 14 अप्रैल से 15 दिनों का राज्यव्यापी कर्फ्यू लगाने की मंगलवार को घोषणा की।

ठाकरे ने राज्य के लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि बुधवार की रात आठ बजे से कर्फ्यू शुरू होगा और आवश्यक सेवाओं को इससे छूट दी गई है।

ठाकरे ने कहा कि ‘‘लॉकडाउन की तरह’’ पाबंदियां लागू रहने तक आपराधिक दंड प्रक्रिया की धारा 144 (निषेधाज्ञा) लागू रहेगी।

हालांकि, उन्होंने नई पाबंदियों को लॉकडाउन नहीं कहा।

ठाकरे ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण जारी निषेधाज्ञा के कारण राज्य सरकार अगले एक महीने तक हर गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्ति को तीन किलोग्राम गेहूं और दो किलोग्राम चावल नि:शुल्क मुहैया कराएगी।

स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि महाराष्ट्र में अभी कोविड-19 के 5,93,042 मरीजों का इलाज चल रहा है।

मुंबई में 7,873 नये मामले सामने आये और 27 मरीजों की मौत हो गई है।

महाराष्ट्र में आज दिन में 31,624 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही अब तक कुल 28,66,097 मरीज इस रोग से उबर चुके हैं।

राज्य के मुंबई संभाग में 16,596 नये मामले सामने आये और 46 मरीजों की मौत हो गई, जबकि नासिक संभाग में 8650 नये मामले सामने आए। पुणे संभाग में 12,372 नये मामले, कोल्हापुर संभाग में 1528 नये मामले, औरंगाबाद संभाग में 3,333, लातूर संभाग में 5210, अकोला संभाग में 1430 और नागपुर संभाग में 11,093 नये मामले सामने आए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में ऑक्सीजन की आपूर्ति और बिस्तरों की कमी है और रेमडेसिविर की मांग बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र को वायुसेना के विमानों का इस्तेमाल कर राज्य में कोरोना वायरस के रोगियों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति करने में मदद करनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध एक बार फिर शुरू हो गया है।’’ उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी होने से महाराष्ट्र के स्वास्थ्य ढांचे पर दबाव काफी बढ़ गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 60 thousand new cases of Kovid-19, 15 days curfew in Maharashtra from April 14, 281 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे