कुलगाम में 3 यात्रा वाहनों के टकरने के बाद 10 से अधिक अमरनाथ यात्री हुए घायल

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: July 13, 2025 12:20 IST2025-07-13T12:20:48+5:302025-07-13T12:20:48+5:30

एक अधिकारी ने बताया कि बालटाल की ओर जाने वाला एक काफिला राजमार्ग पर टाचलू क्रॉसिंग के पास एक दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। दरअसल तीन बसें एक -दूसरे से टकरा गईं थीं।

More than 10 Amarnath pilgrims injured after 3 Yatra vehicles collided in Kulgam | कुलगाम में 3 यात्रा वाहनों के टकरने के बाद 10 से अधिक अमरनाथ यात्री हुए घायल

कुलगाम में 3 यात्रा वाहनों के टकरने के बाद 10 से अधिक अमरनाथ यात्री हुए घायल

जम्‍मू: जम्मू-श्रीनागर राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ कुलगाम के खुदावानी इलाके में एक यात्रा के काफिले के दौरान तीन वाहनों के टकराने के बाद दस से अधिक अमरनाथ तीर्थयात्री घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि बालटाल की ओर जाने वाला एक काफिला राजमार्ग पर टाचलू क्रॉसिंग के पास एक दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। दरअसल तीन बसें एक -दूसरे से टकरा गईं थीं।

उन्होंने कहा कि दस से अधिक लोगों को चोटें लगीं और उन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। काइमोह अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि लगभग 10 घायल तीर्थयात्रियों को पास की सुविधा में प्राथमिक चिकित्सा दी गई और बाद में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अनंतनाग में स्थानांतरित कर दिया गया। डॉक्टर ने बताया कि उन सभी को मामूली चोटें हैं और वे स्थिर स्थिति में हैं। उन्हें आगे के चिकित्सा उपचार और आवश्यक औपचारिकताओं के लिए जीएमसी के लिए भेजा गया था।

Web Title: More than 10 Amarnath pilgrims injured after 3 Yatra vehicles collided in Kulgam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे