मुरादाबाद: दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बस ने ट्रक को मारी टक्कर, कई लोगों के मारे जाने की आशंका
By दीप्ती कुमारी | Updated: June 28, 2021 10:33 IST2021-06-28T10:33:08+5:302021-06-28T10:33:08+5:30
मुरादाबाद के पास दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर एक भीषण हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर आ रही है । इस हादसे में पांच लोगों के मरने की खबर है । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
दिल्ली : मुरादाबाद के पास दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया । इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई रही है । खबरों के मुताबिक पंजाब से पीलीभीत की ओर जा रही एक निजी बस ने पीछे से ट्रक को टक्कर मार दी, जिससे कई यात्रियों की मौके पर मौत हो गई । हालांकि मरने वालों की सही संख्या का पता नहीं लग पाया है । यह हादसा करीब सुबह 6 बजे हुआ।
घायलों को मुरादाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस में करीब 50 यात्री सवार थे । डीसीएम ट्रक में भी करीब 20-25 लोग सवार थे । टक्कर के बाद कई लोग घायल हो गए । मौके पर पहुंची पुलिस और मुरादाबाद के पकवाड़ा थाने के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।.
Road accident at #Delhi-#Lucknow Highway. Over 12 passengers feared dead. Casualty count likely to go up.
— TIMES NOW (@TimesNow) June 28, 2021
Details by Amir Haque. pic.twitter.com/wcpp2uDm71
ट्रक पर सवार यात्रियों में से एक बलराम ने कहा कि पुलिस ने हमारे ड्राइवर को रोका । हम डीसीएम ट्रक पर सवार थे अचानक पीछे से एक बस ने ट्रक को धक्का मारा । इस हादसे में हमारे तीन लोगों की मौत हो गई है, जिनका नाम आशीष, सुरेश और नन्हे है जबकि अन्य 20 लोग घायल हो गए हैं।
सिटी एसपी अमित आनंद ने स्थानीय पत्रकारों से कहा कि इस हादसे में अभी तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है । घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है । मरने वालों की संख्या का पता लगाया जा रहा है।