पटना:बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र के पांचवें और अंतिम दिन शुक्रवार को भी सदन में विपक्षी नेताओं का हंगामा जारी रहा। विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव की ओर से बार बार हंगामा को रोकने के लिए कहा गया। लेकिन सदन में हंगामा जारी रहा। इस बीच सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दी गई। इस दौरान एक शायरी के माध्यम से उन्होंने अपनी बातों को खत्म करते हुए भावुक अंदाज में कहा- 'खूबियां तो इतनी नहीं हममे कि तुम्हें कभी याद आएंगे, पर इतना तो ऐतबार खुद पर है आप हमें कभी भूल नहीं पाएंगे।' इसके पहले सदस्यों को सुझाव देते हुए एक अन्य शेर के माध्यम से कहा कि 'नाराजगी कभी भी इतनी लंबी नहीं होनी चाहिए कि नाराजगी रह जाए और इन्सान गुजर जाए।'
उन्होंने सदन की बैठक अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी। वहीं, सदन में विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव जोरदार तरीके से मंत्री प्रेम कुमार पर भड़कते दिखे। दरअसल, सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने सदन में अंतिम भाषण देना शुरू किया प्रेम कुमार बीच में बोलने लगे।
इस पर गहरी आपत्ति जताते हुए विधानसभा ने उन्हें सख्त लहजे में ऐसा नहीं करने को कहा। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने अपनी बातें रखा। उधर विधान परिषद में भी भारी हंगामा हुआ। इसके बाद सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी।
उधर, विपक्षी विधायक काले कपड़े में सदन पहुंचे थे। वहीं, भाजपा और जदयू विधायक हेलमेट लगाकर पहुंचे थे। सत्ता पक्ष के विधायकों का कहना था कि राजद और कांग्रेस के व्यवहार से डर लग रहा है। उन्हें डर है कि महागठबंधन के विधायक कभी भी हमला कर सकते हैं और उनका सिर फोड़ सकते हैं। इसी डर और सुरक्षा की भावना से उन्होंने हेलमेट पहनना जरूरी समझा। इस लिए हेलमेट में आना पड़ा है।
सत्र के आखिरी दिन राजद के सीतामढ़ी के बाजपट्टी से विधायक मुकेश यादव एक अनोखे अंदाज़ में विधानसभा पहुंचे। उन्होंने पूरे शरीर पर 'नल-जल योजना' के प्रतीक के तौर पर पाइप की माला पहन रखी थी। मुकेश यादव ने सरकार पर आरोप लगाया कि उनके प्रखंड में नल-जल योजना पूरी तरह फेल हो चुकी है। सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन आज भी वहां पानी की स्थिति बेहद खराब है। लोग उनसे लगातार सवाल कर रहे हैं, लेकिन सरकार कोई जवाब नहीं दे रही।
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, सुशासन बाबू पूरी तरह सोए हुए हैं, सरकार चल नहीं रही है। विधायक ने कहा कि आज हमने यह नल-जल की माला पहनकर विधानसभा में प्रवेश किया है ताकि सरकार को नींद से जगाया जा सके।