बंदर ने किया मेट्रो ट्रेन में 'सफर', वीडियो वायरल
By भाषा | Updated: June 20, 2021 18:49 IST2021-06-20T18:49:16+5:302021-06-20T18:49:16+5:30

बंदर ने किया मेट्रो ट्रेन में 'सफर', वीडियो वायरल
नयी दिल्ली, 20 जून दिल्ली मेट्रो के एक कोच में बंदर के इधर-उधर घूमने और फिर सीट पर बैठकर सफर करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना शनिवार शाम हुई जब बंदर ब्लू लाइन मेट्रो की एक ट्रेन के डिब्बे में घुसकर इधर-उधर घूमने लगा, जिसे देखकर यात्री चौंक गए। शनिवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें बंदर हैंडरेल बार पकड़कर लटकता दिख रहा है।
डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को कहा, ''कल ब्लू लाइन पर यमुना बैंक से आई पी स्टेशन की ओर जारी रही ट्रेन में शाम करीब 4 बजकर 45 मिनट पर बंदर को देखा गया। वह इधर-उधर घूमता रहा, जिसके बाद यात्रियों ने डीएमआरसी के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है और उसके बाद बंदर मेट्रो परिसर में दिखाई नहीं दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।